पुलिस ने दी जानकारी
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बदायूं के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गुरुवार रात सहसवान कोतवाली में स्थानीय सपा विधायक ओमकार सिंह यादव, उनके बहनोई जुगेंद्र सिंह और सहावान के सब रजिस्ट्रार विमल कुमार शुक्ला समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

क्या है मामला
सिंह ने बताया कि महिला के भांजे बनवारी ने शिकायत की थी कि जरीफनगर थानाक्षेत्र के गांव में अकेले रह रही उसकी मामी का 17 जुलाई 2013 को किडनैप किया गया. इसके बाद उन्हें 1 महीने तक बंध बनाकर रखा गया और लगातार बलात्कार किया गया. उनसे जबर्दस्ती एक कागज पर अंगूठे का निशान लगवाया गया और इस प्रकार उसकी जमीन विधायक के एक रिश्तेदार के नाम हो गई. हालांकि इस दौरान विधायक और सब रजिस्ट्रार मौजूद थे. फिलहाल मामला सामने आने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पिछले शनिवार को FIR दर्ज करने के निर्देश दिये थे. बनवारी ने यह भी आरोप लगाया कि महिला को छुड़वाने के लिये उसने 50 हजार रुपये की फिरौती दी थी.  

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk