नई दिल्ली (आईएएनएस)। सोशल मीडिया टूजर्स और ओरिजनल सॉन्ग के साथ जुड़े लोगों के नाराजगी जाहिर करने से बवाल मचने के बाद, मसक्कली के रीक्रिएटेड वर्जन को अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और जयपुर पुलिस ने भी ट्रोल किया है। रीमिक्स गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आ रहे हैं। गाने को रिलीज होते ही इसे नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। लोगों को नया वर्जन पसंद नहीं आया।

दिल्ली मेट्रो ने कहा पुराने का मैच नहीं

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने ट्वीट करके सॉन्ग पर अपना रिएक्शन दिया कि पुराने ट्रैक की कोई बराबरी नहीं है। उन्होंने खुद को गाने के लिए बायस बताते हुए कहा कि वे तो खुद इस गाने में फीचर करते हैं। ओरिजनल सॉन्ग में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर नजर आये थे और इसे दिल्ली मेट्रो पर भी फिल्माया गया था। दिल्ली मेट्रो की पोस्ट को सोनम ने लाल हार्ट वाले इमोजी के साथ रीट्वीट किया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने फिर ट्वीट किया, कि सोनम कपूर जैसे ही ये सब खत्म होता है तब हम आपको दोबारा दिल्ली 6 की सैर कराएंगे।

जयपुर पुलिस ने बनाया कैंपेन का हिस्सा

वहीं देश में चल रहे लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों को लिए मसक्कली 2.0 के ट् वे नवीनतम रीमिक्स का उपयोग उन लोगों को दंडित करने के लिए करेंगे, जो देश में अनावश्यक रूप से शहर में घूमते हैं। जयपुर पुलिस ने रीमिक्स की लिरिक्स में थोड़ा सा चेंज करके अपने कैंपेन में यूज किया है।

नाराज हुई ओरिजनल सॉन्ग की टीम

पुराना मसक्कली मोहित चौहान ने गाया था और ऑस्कर विनर कंपोजर एआर रहमान ने प्रसून जोशी के लिखे सॉन्ग को कंपोज किया था। 2009 में आई दिल्ली -6 में ये पिक्चराइज हुआ था। इन सारे ही लोगों रहमान, जोशी और मोहित ने रीक्रिएट सॉन्ग पर नाराजगी जाहिर की है। रहमान ने ट्वीट करके कहा कि रातों की नींद हराम करके बार बार लिखा गया, 200 से अधिक म्यूजिशियन की 365 दिनों तक क्रिएटिव मेहनत के बाद तैयार हुआ सॉन्ग ऐसे रिक्रिएट नहीं किया जा सकता। इसके पीछे बहुत लोगों की मेहनत लगी थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk