मैनचेस्टर (पीटीआई)। पेस लीजेंड माइकल होल्डिंग ने स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से बाहर निकलाने पर सवाल उठाए हैं। आर्चर ने कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए नियम को तोड़ा था, जिसकी सजा उन्हें टीम से बाहर होकर मिली। हालांकि होल्डिंग इसे जायज नहीं मानते। पूर्व विंडीज क्रिकेटर प्रोटोकाॅल नियम उल्लंघन का समर्थन नहीं कर रहे मगर उन्होंने नियमों में बदलाव को लेकर बात कही है।

नियमों को चाहिए बदलना
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं सिर्फ ईसीबी से इन प्रोटोकॉल को लेकर कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। मैं समझ सकता हूं कि प्रोटोकॉल को लागू किया जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा और तार्किक होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की टीम बस में यात्रा क्यों नहीं कर रही है? यदि वे पहले ही अपने COVID परीक्षण पास कर चुके हैं, तो सभी लोग एक साथ हैं, उनके पास छह टेस्ट मैच हैं, वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं, तो साथ में क्यों नहीं जा सकते।'

एक साथ ट्रैवलिंग क्यों नहीं कर रहे खिलाड़ी
होल्डिंग कहते हैं, 'इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू जाने के लिए बस की यात्रा क्यों नहीं कर रहे? उन्हें कारों में जाने की अनुमति क्यों है? इसका उद्देश्य क्या है? लोगों को बस थोड़ा सोचने की जरूरत है।' बता दें इससे पहले अप्रैल में, होल्डिंग ने खिलाड़ियों को जैव-सुरक्षित वातावरण में गेंद पर लार का उपयोग करने से रोकने के तर्क पर सवाल उठाया था।

आर्चर ने मांगी माफी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर कर दिया गया। आर्चर को यह सजा बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ने पर मिली है। अब आर्चर को पांच दिनों के आइसोलेशन पीरियड से गुजरना होगा। इस दौरान उनका दो बार कोरोना टेस्ट भी होगा, जिसमें दोनों बार निगेटिव रिपोर्ट आनी चाहिए। ईसीबी ने एक बयान में कहा, "जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आज (गुरुवार 16 जुलाई) से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ #raisethebat दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।" आर्चर ने चूक के लिए माफी मांगी, जो ईसीबी के बयान में निर्दिष्ट नहीं थी। उन्होंने कहा, "मैंने जो भी किया है, उसके लिए मैं बेहद दुखी हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने न केवल खुद को, बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाल दिया है। मैं अपने कार्यों के परिणामों को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं, और मैं जैव-सुरक्षित मामले में सभी से ईमानदारी से माफी चाहता हूं।"

आर्चर से कहां हो गई गलती
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला बाॅयो सिक्योर वातावरण में खेली जा रही है। कोरोना महामारी के बाद आईसीसी ने इंटरनेशनल मैच के आयोजन को लेकर कई नियम बनाए। इसमें गेंद पर लार न लगाने से लेकर सीरीज से पहले क्वारंटीन में रहने का प्रोटोकाॅल है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट साउथैप्टन में खेला और दूसरा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा। बतातें हैं कि साउथैप्टन से ओल्ड ट्रैफर्ड आते वक्त रास्ते में आर्चर कुछ देर के लिए अपने फ्लैट में रुक गए। बस यही गलती उन पर भारी पड़ गई और गेंदबाज को टीम से बाहर होना पड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk