खुले बाजार में बेच रहा था मिड मील का चावल

त्रिपुरा के एक स्कूल के हेडमास्टर को मिड-डे मील के लिए आवंटित चावल को खुले बाजार में बेचने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अक्षय कुमार विद्यालय जूनियर बेसिक स्कूल के हेडमास्टर उत्तम कुमार भट्टाचार्य खायेरपुर स्थित गोदाम से 200 किग्रा चावल रिक्शे पर लादकर स्कूल के बजाय स्थानीय बाजार में पहुंच गए. पुलिस ने हेडमास्टर और रिक्शाचालक को गिरफ्तार कर चावल को जब्त कर लिया.

यूपी में मिड डे मील खाने से 11 बच्चे बीमार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के लुसाना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मिड डे मील खाने से 11 बच्चे बीमार हो गए. पुलिस ने बताया कि बच्चों के मितली व उल्टी होने की शिकायत पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग की टीम द्वारा मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में मिड डे मील खाकर 23 बीमार

बिहार में मध्याह्न भोजन करने से 23 बच्चों की मौत और कई अन्य राज्यों से आ रही मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की खबरों पर मचे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ में भी एक स्कूल में 23 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक पाठशाला मऊ में शनिवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों में पेट दर्द, उल्टी, सिर दर्द व चक्कर आने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एक बच्चे के अभिभावक ने स्कूल में बने भोजन में छिपकली निकलने की बात कही है. बाद में भोजन करने वाले सभी 70 बच्चों की एहतियातन जांच कराई गई.

स्कूल का हेडमास्टर निलंबित

प्राथमिक पाठशाला मऊ में शनिवार को मध्याह्न भोजन करने के बाद अचानक बच्चे बीमार होने लगे. बच्चों के अभिभावकों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. एक बच्चे के अभिभावक मोहन निषाद ने बताया कि दाल में छिपकली पड़ी थी, जिसके चलते खाना खाने वाले सभी बच्चे बीमार पड़ गए. कई अन्य अभिभावकों का कहना है भोजन में फूड प्वॉइजनिंग की आशंका है. खाना खाने वाले सभी 70 बच्चों को अस्पताल लाकर जांच करवाई गई. चिकित्सक एस देवधर ने बताया कि ज्यादातर बच्चे पेट दर्द, सिर दर्द, चक्कर आने एवं उल्टी जैसी बीमारी बता रहे हैं.

कलेक्टर पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. वसव राजू एस तत्काल अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली. बच्चों को भोजन कराने के बाद प्रधानाध्यापक मोतीलाल देवांगन स्कूल से नदारद हो गए. बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा, ‘मऊ शासकीय प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ प्रधानाध्यापक मोतीलाल देवांगन को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. कलेक्टर ने बताया, एसडीएम क्यूए खान को जांच सौंपी गई है. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

National News inextlive from India News Desk