नई दिल्ली (पीटीआई/आईएएनएस)। NRC देशभर में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) को लेकर मचे हंगामे के बीच आज गृह मंत्रालय ने लोकसभा में इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एनआरसी से जुड़े एक सवाल का जवाब लिखित में दिया है। उन्होंने कहा अब तक सरकार ने राष्ट्रव्यापी नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) तैयार करने पर कोई निर्णय नहीं लिया है।


इन सांसदों ने किए थे सवाल
एनआरसी पर सवाल सांसद चंदन सिंह और नागेश्वर राव ने उठाया था। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के पास देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है। यदि सरकार योजना बना रही है, तो कट ऑफ की तारीखें क्या हैं। क्या केंद्र ने राज्यों के साथ इस पर चर्चा की है। क्या सरकार ने एनआरसी से इनकार करने पर राज्यों से पत्र प्राप्त किए थे और मामले में राज्यवार विवरण क्या थे।

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे

केंद्र ने ऐसे समय ये स्पष्टीकरण दिया है जब सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सड़कों पर हैं।बता दें कि देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून सहित एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों को लेकर विपक्षी दल सड़क से लेकर संसद में सरकार को घेर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk