- एमएमएमयूटी की तरफ से 9 जिले के 31 सेंटर्स पर एक साथ होगी प्रवेश परीक्षा

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की तरफ से आयोजित प्रवेश परीक्षा क्7 मई को होगी। इस प्रवेश परीक्षा में बीटेक, एमबीए, एमसीए, एमटेक और पीएचडी में अप्लाई किए अप्लिकेंट्स शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रदेश के कुल 9 जिले में एक साथ आयोजित की जा रही है। एमएमएमयूटी प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

9 जिले में एक साथ होगी परीक्षा

एमएमएमयूटी रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रदेश के 9 जिले में एक साथ होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल ख्ब्,900 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कुल फ्क् सेंटर बनाए गए हैं। इसमें से 8,भ्00 परीक्षार्थी गोरखपुर के क्ब् सेंटर पर परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए 9फ् आब्जर्वर की तैनाती की गई है। हर एक सेंटर पर फ्-फ् आब्जर्वर की तैनाती की गई है।

पेपर सब्जेक्ट्स टाइमिंग

पेपर-क् फिजिक्स, केमेस्ट्री एंड मैथ दो। ख्.फ्0 से भ्.फ्0

पेपर-ख् एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर डिप्लोमा होल्डर्स दो। क्ख्.00 से क्.फ्0

पेपर - फ् एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर बीएससी ग्रेजुएट दो। क्ख्.00 से क्.फ्0

पेपर - ब् एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर एमबीए सु। क्0.00 से क्क्.फ्0

पेपर - भ् एप्टीट्यूड टेटस् फॉर एमसीए सु। 8.00 से 9.फ्0

पेपर - म् एमटेक एडमिशन टेस्ट दो। ख्.फ्0 से ब्.फ्0

पेपर - 7 पीएचडी एडमिशन टेस्ट दो। क्ख्.00 से ख्.00

नौ जिले में होगी परीक्षा

- नोएडा

- आगरा

- कानपुर

- बरेली

- मेरठ

- लखनऊ

- इलाहाबाद

- वाराणसी

- गोरखपुर

आवंटित सीट

कोर्स सीट

बीटेक म्00

एमबीए म्0

एमसीए म्0

एमटेक ख्क्0

बीटेक सेकेंड इयर म्म्

प्रवेश परीक्षा प्रदेश के कुल 9 जिले में आयोजित की जा रही है। कुल फ्क् सेंटर्स बनाए गए हैं। ख्ब्,900 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

केपी सिंह, रजिस्ट्रार, एमएमएमयूटी