पंजाब में चलती बस में एक मां बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है. पता चला है महिला के विरोध करने पर बस कंडक्टर भी युवकों के साथ शामिल हो गया. इसके बाद महिला व उसकी बेटी चलती बस से कूद गईं, जिससे लडक़ी की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं लडक़ा हादसे में बाल-बाल बच गया.

 

गांव लंडेके निवासी महिला छिंदर कौर पत्नी सुखदेव सिंह बुधवार सायं को सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढऩे वाली बेटी अर्शदीप कौर व नौंवी में पढ़ते बेटे आकाशदीप को साथ लेकर अपने ननिहाली गांव गुरूसर कोठे जाने के लिए निजी कंपनी की ओरबिट बस में सवार हो गई. उस बस में अधिकतर युवक सवार थे. मोगा से जैसे ही बस कोटकपूरा रोड पर पहुंची, तो बस में सवार युवकों ने उक्त महिला व उसकी बेटी से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी, जिसका महिला ने विरोध किया. इस बारे में बस कंडक्टर से उक्त युवकों की शिकायत की, लेकिन वह भी युवकों के साथ मिलकर उन से छेड़छाड़ करने लगा.

इतने में महिला ने बस रोकने के लिए चालक से कहा, परंतु उसने इससे इन्कार कर दिया. इस पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. गुस्साई महिला टोल प्लाजा से आगे गांव गिल पहुंचने पर चलती बस से कूद गई और उसके पीछे उसकी बेटी भी कूद गई. इस हादसे में 15 वर्षीय अर्शदीप कौर की जहां मौत हो गई, जबकि उसकी माता छिंदर कौर बुरी तरह से घायल हुई है. घटना के बाद बस चालक, कंडक्टर व हॉकर बस को छोडक़र फरार हो गए. घायल महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. वहीं दूसरी ओर लोगों ने बस को बाघापुराना थाने में पहुंचा दिया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk