बढोतरी करना बेहद जरूरी

अब नए साल यानि की जनवरी 2016 से कार खरीदना थोड़ा महंगा हो जाएगा, क्योंकि अब निसान, रेनो और स्कोडा जैसी वाहन कंपनियां दाम बढ़ाने जा रही है। इन कंपनियों का कहना है कि उत्पादन लागत में हुई बढोतरी की भरपाई के लिए कई ये कदम उठाना बेहद जरूरी है। कार की ये तीनों कंपनियां अपने कुछ विभिन्न माडलों की कीमतों में 50,000 रुपये तक की वृद्धि करेंगी। इस संबंध में निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा का कहना है कि कंपनी इस कदम के साथ इस बात का पूरा ख्याल रखेगी की ग्राहको को परेशानी न हो। उनकी इस बढोतरी वाले वाहन मॉडलों में माइक्रा हैचबैक से एसयूवी टेरानो, की डैटसन गो तक शामिल हैं। यह कंपनी वर्तमान में भारत में क्विड, स्काला, डस्टर, लॉजी, फ्लूएंस तथा कोलियोस वाहन बेच रही है। जो ग्राहकों के बीच काफी पसंदीदा मॉडल हैं।

बढ़ाने का ऐलान कर चुकीं

वही इसी सीरीज में वाहन कंपनी स्कोडा भी शामिल है। वह भी जनवरी से विभिन्न माडलों की कीमतों में 50,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी।  स्कोडा आटो इंडिया भारत में चार माडल रैपिड, ऑक्टाविया, येती तथा सुपर्ब बेच रही है। कंपनी क कहना है कि यह फैसला काफी सोच समझ कर लिया गया है। वहीं बतातें चलें कि इसके पहले अभी हाल ही में देश की सबसे बडी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया ने वाहनों के दाम 20,000 रुपये बढाने का ऐलान किया। इसके साथ ही हुंडई करीब 30,000 रुपये तक बढाएगी। इसके अलावा टोयोटा, जनरल मोटर्स इंडिया और जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंच तथा बीएमडब्ल्यू पहले ही जनवरी से दाम बढा़ने का ऐलान कर चुकी हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk