इलेक्ट्रिक बसों में तब्दील

कच्चे तेल के आयात बिल में कमी लाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। ऐसे में कल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरित राजमार्ग पर एक सम्मेलन में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि अब पेट्रोल और डीजल वाहनों पर अंकुश लगाने का वक्त आ गया है। बहुत जल्द परिवहन निगमों द्वारा चलाई जा रही करीब डेढ़ लाख डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसो में तब्दील करा जाएगा। राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर इसरो जल्द ही देशज लिथियम आयन बैटरियां बाजार में उतार देगा। उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली बसों से कच्चे तेल के आयात में काफी हद तक कमी आएगी। जिससे करीब आठ लाख करोड़ रुपये तक के बिल में फर्क पड़ेगा।

भारत प्रदूषण मुक्त देश

इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की इस नई पहल के लाभ भी गिनाए। उनका कहना है कि इस योजना से देश में वातावरण प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी। आज देश में प्रदूषण की समस्या एक बड़ी परेशानी बन रही है। ऐसे में सरकार ने भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए देश में अब बायो-डीजल व एथनॉल जैसे पर्यावरण अनुकूल ईंधन पर वाहन चलाने की पहल की हैं। इसके साथ ही सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने की भी कोशिश कर रही है। जिससे साफ है कि बहुत जल्द भारत प्रदूषण मुक्त देश होगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk