गेम फ्री में उपलब्ध

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने म्यूजिक और मूवी स्ट्रीमिंग ऐप के बाद अब विंक गेम ऐप की शुरूआत की है। इस गेम को कम्पनी ने रिजनल गेम्स की लाइब्रेरी के साथ जारी किया है।  जिसमें यूजर्स करीब 2000 से अधिक वैश्विक व स्थानीय गेम्स का मजा ले सकेंगे। गेम के शौकीन लोग अलग अलग कैटेगरी के गेम डाउनलोड कर सकते है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके जरिये यूजर्स फ्री में ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम को खेल सकते है। हालांकि कंपनी ने साथ ही यह भी ऐलान किया है कि एयरटेल के इंटरनेट ग्राहकों के लिए यह गेम फ्री में उपलब्ध है। जबकि वहीं दूसरी कंपनियों के ग्राहकों को इसके लिए पैसे देने होंगे। एंयरटेल कंपनी इस गेम के लिए सोशल गेमिंग नेटवर्किंग प्लेफोन के साथ टाईअप किया है।

लोग एक्साइटेड रहते

सोशल गेमिंग नेटवर्किंग प्लेफोन गेम की दुनिया में एक प्रमुख कंपनी के रूप में जानी जाती है। वहीं कंपनी की इस अनोखी पहल पर भारती एयरटेल विंक के सीईओ कार्तिक सेठ ने काफी तारीफ की है। उनका कहना है कि कंपनी ने एक बड़ी दिशा में पहल की है। आज स्मार्टफोन के जमाने में लोग इन गेम्स को बहुत पंसद कर रहे हैं। विंक म्यूजिक व विंक मूवीज की तरह विंक गेम्स का इस्तेमाल करने के लिए लोग एक्साइटेड रहते हैं। जिसके चलते ही कंपनी ने इस ऐप को शुरू किया है। इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी ने म्यूजिक और मूवी स्ट्रीमिंग ऐप की शुरूआत भी की थी। जिसका यूजर्स काफी तेजी से उपयोग कर रहे हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk