रेलवे मिनिस्ट्री नई वेबसाइट पर काम कर रहा है

इसके लिए रेलवे मिनिस्ट्री आईसीटीसी के सहयोग से नई वेबसाइट पर काम कर रही है. जिसमें टिकट की बुकिंग की स्पीड तीन गुना तेज हो जाएगी. यह वेबसाइट आने में अभी दो माह का वक्त लग सकता है.

पिछले साल शुरू हुआ काम

डिपार्टमेंट के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ महीने में ई-टिकट बुकिंग करने वालों को इसका फायदा मिलने लगेगा. बनाए जा रहे नए पोर्टल को बीटा वर्जन में डेवलप किया जा रहा है. डिपार्टमेंट के मुताबिक जल्द ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इसको लेकर ऑप्शन आ जाएगा. जिसमें टिकट बुकिंग करने वालों को दो ऑप्शन मिलेगा. एक तो अभी चल रही वेबसाइट का पेज होगा. वहीं दूसरे लिंक में यूज़र को नई वेबसाइट में जाने का ऑप्शन मिलेगा.

यूजर्स को मिलेगा फायदा

सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) नई वेबसाइट को डेवलप करने में लगा हुआ है. आईआरसीटीसी ने पिछले साल ही अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करने काम शुरू कर दिया था. जिसे पिछले साल नवंबर में पूरा होने के उम्मीद थी.

 

हर मिनट दो हजार टिकट बुक होंगे

ऑफिसर्स की मानें तो इस समय इस वेबसाइट से रोजाना हर मिनट में 2 हजार टिकट बुक कराए जा सकते हैं. लेकिन इसके अपग्रेड होने के बाद टिकट बुकिंग की कैपिसिटी एक मिनट में करीब 7 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है. यानी नई साइट के आने के बाद यूजर्स की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही यूजर्स को टिकट बुकिंग में आने वाली दूसरी प्रॉब्लम्स से भी निजात मिल जाएगी.

दो महीने करना होगा इंतजार

हालांकि ये काम अब तक ये पूरा नहीं हो सका है. इसलिए यूजर्स को नए एक्सपीरिएंस के लिए भी लगभग दो महीने इंतजार करना होगा. डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के मुताबिक एक बार नए सिस्टम के शुरू होने के बाद टिकट बुक कराना और आसान हो जाएगा.

Business News inextlive from Business News Desk