Customer बन की raid 
ये कार्रवाई समिति के सचिव सुभाष सिंह के निर्देश पर मंडी समिति के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने की. सचिव के मुताबिक उन्हें कई दिनों से प्याज की कालाबाजारी और जमाखोरी करने की इंफॉर्मेशन मिल रही थी. इसे चेक करने के लिए उन्होंने टीम लगा रखा था जो प्याज की जमाखोरी करने वालों से प्याज की बड़ी खेप खरीदने में जुटी हुई थी. गुरुवार को इंस्पेक्टर अवधेश सिंह जौनपुर के एक व्यापारी के यहां कस्टमर बनकर पहुंचे और पांच ट्रक प्याज परचेज करने की बात कही.
 
जौनपुर से लाया बाबतपुर
जौनपुर में जब प्याज की खरीद की डील फाइनल हो गई तब जौनपुर का प्याज कारोबारी इंस्पेक्टर अवधेश को डिलीवरी देने के लिए जौनपुर से बाबतपुर स्थित पांच एकड़ के गोदाम में लेकर आया. गोदाम का गेट खुलते ही अवधेश चौैंक पड़े. अंदर पूरा गोदाम प्याज की बोरियों से भरा हुआ था. ये देख उन्होंने इसकी सूचना मंडी सचिव सुभाष सिंह को दी. जिसके बाद वे पूरी टीम के साथ बाबतपुर स्थित स्टोरेज में पहुंचे और रेड की कार्रवाई की. सुभाष सिंह के मुताबिक स्टोरेज से तीन हजार क्विंटल से ज्यादा प्याज बरामद किया गया है. मार्केट में इसकी कीमत चालीस लाख रुपये है. स्टोर किसका है? इस सवाल के जवाब में सचिव ने बताया कि जांच में स्टोर स्वामी का नाम मो. शहीद अहमद पता चला है लेकिन रेड के बाद कोई भी बरामद प्याज पर अपनी मलकियत साबित करने नहीं आया है.

सभापति को दी नीलामी की सूचना
ङ्क्रक्र्रहृ्रस्ढ्ढ: बाबतपुर स्थित स्टोरेज से बरामद हुए लाखों रुपये के प्याज पर किसी के भी अपना न बताने पर पूरे प्याज को नीलाम किया जायेगा. इस बारे में सचिव सुभाष सिंह ने बताया कि नीलामी के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए गुरुवार शाम मंडी समिति के सभापति व एडीएम सिटी एमपी सिंह से मुलाकात कर उन्हें नीलामी की सूचना दे दी गई 

Customer बन की raid 

ये कार्रवाई समिति के सचिव सुभाष सिंह के निर्देश पर मंडी समिति के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने की. सचिव के मुताबिक उन्हें कई दिनों से प्याज की कालाबाजारी और जमाखोरी करने की इंफॉर्मेशन मिल रही थी. इसे चेक करने के लिए उन्होंने टीम लगा रखा था जो प्याज की जमाखोरी करने वालों से प्याज की बड़ी खेप खरीदने में जुटी हुई थी. गुरुवार को इंस्पेक्टर अवधेश सिंह जौनपुर के एक व्यापारी के यहां कस्टमर बनकर पहुंचे और पांच ट्रक प्याज परचेज करने की बात कही.

 

जौनपुर से लाया बाबतपुर

जौनपुर में जब प्याज की खरीद की डील फाइनल हो गई तब जौनपुर का प्याज कारोबारी इंस्पेक्टर अवधेश को डिलीवरी देने के लिए जौनपुर से बाबतपुर स्थित पांच एकड़ के गोदाम में लेकर आया. गोदाम का गेट खुलते ही अवधेश चौैंक पड़े. अंदर पूरा गोदाम प्याज की बोरियों से भरा हुआ था. ये देख उन्होंने इसकी सूचना मंडी सचिव सुभाष सिंह को दी. जिसके बाद वे पूरी टीम के साथ बाबतपुर स्थित स्टोरेज में पहुंचे और रेड की कार्रवाई की. सुभाष सिंह के मुताबिक स्टोरेज से तीन हजार क्विंटल से ज्यादा प्याज बरामद किया गया है. मार्केट में इसकी कीमत चालीस लाख रुपये है. स्टोर किसका है? इस सवाल के जवाब में सचिव ने बताया कि जांच में स्टोर स्वामी का नाम मो. शहीद अहमद पता चला है लेकिन रेड के बाद कोई भी बरामद प्याज पर अपनी मलकियत साबित करने नहीं आया है.

 

सभापति को दी नीलामी की सूचना

ङ्क्रक्र्रहृ्रस्ढ्ढ: बाबतपुर स्थित स्टोरेज से बरामद हुए लाखों रुपये के प्याज पर किसी के भी अपना न बताने पर पूरे प्याज को नीलाम किया जायेगा. इस बारे में सचिव सुभाष सिंह ने बताया कि नीलामी के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए गुरुवार शाम मंडी समिति के सभापति व एडीएम सिटी एमपी सिंह से मुलाकात कर उन्हें नीलामी की सूचना दे दी गई