कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय गुजरात दाैरे का रविवार को अंतिम दिन है।  इस दाैरान आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात में कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे। खास बात तो यह है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी इस गुजरात यात्रा के दाैरान गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।


हीराबेन से हाथ जोड़कर उनका हालचाल पूछा
राष्ट्रपति कोविंद ने यहां पर पीएम मोदी की मां हीराबेन से हाथ जोड़कर उनका हालचाल पूछा। दूरदर्शन के ट्वीट के मुताबिक वहीं हीराबेन भी राष्ट्रपति से मिलकर काफी खुश दिखाई दीं। पीएम मोदी की मां हीराबेन का आवास गांधीनगर के पास रायसन गांव में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर वह पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं।


बर्थडे पर पीएम ने लिया था मां से आशीर्वाद  

बता दें कि अभी हाल में भी पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन चर्चा में रहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मनाया था। इस दाैरान वह हमेशा की तरह मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दाैरान पीएम जब मां के सामने हाथ जोड़कर झुके तो हीराबेन ने अपने बेटे व देश के प्रधानमंत्री को आशीर्वाद दिया था।

 

 

National News inextlive from India News Desk