आधी रात होने में बस कुछ ही मिनट बाकी थे कि हमें प्रियंका चोपड़ा की आवाज सुनाई दी. प्रियंका मैरी कॉम पर बन रही मूवी के लिए दिन-रात शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका ने आते ही कहा, ‘आज का दिन बहुत लंबा था. इसकी शुरुआत सुबह 7 बजे हो गई पर यह अभी तक खत्म नहीं हुआ है.’ थकान के बावजूद, जब हमने उनसे उनके सॉन्ग ‘एक्जॉटिक’ के आईट्यून इंडिया चार्ट में नंबर वन होने के बारे में बात की तो उनमें एनर्जी फिर से लौट आई. यह उनका दूसरा सॉन्ग है और इस बार उनका साथ इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल ने दिया है. वह हंसते हुए कहती हैं, ‘यह सब मेरे फैन्स के प्यार और सपोर्ट के चलते पॉसिबल हो सका है. इसके दो ही रीजन हैं या तो वे मुझे बहुत प्यार करते हैं या उन्हें मेरा म्यूजिक पसंद है.’ जानते हैं खुद प्रियंका से उनके लेटेस्ट सॉन्ग और उनके म्यूजिक इंटरेस्ट के बारे में...

इस सॉन्ग में एक्जॉटिक क्या है?

मेरे लिए इस सॉन्ग की सबसे खूबसूरत बात ये है कि यह एक फन सॉन्ग है. यह ऐसा सॉन्ग है जिसपर पार्टी की जा सकती है. इसमें आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होगी. इसकी वाइब ही कुछ ऐसी है कि आप इसे एंज्वॉय करेंगे. इस सॉन्ग में साथ देने के लिए पिटबुल परफेक्ट इंसान हैं.

आपके पहले सॉन्ग में हिंदी लिरिक्स नहीं थे पर इसमें हैं.

पहले सॉन्ग में हिंदी लिरिक्स भले ही ना रहे हों पर इसमें इंडियन इंस्ट्रूमेंट्स का यूज किया गया था. यह एक इंटरनेशनल एलबम है और इसकी ऑडियंस ग्लोबल है. मैं इंडियन मूवीज और म्यूजिक को लेकर लोगों के स्टीरियोटाइप नजरिए को तोडऩा चाहती थी. मैं एक ऐसा कॉमर्शियल मेनस्ट्रीम म्यूजिक सबके सामने लाना चाहती थी जिसमें देसी वाइब्स भी हों. रेडवन (प्रोड्यूसर) मोरक्को के हैं, पिट (पिटबुल) क्यूबा के हैं और मैं मुंबई की हूं, यह सॉन्ग अलग-अलग कल्चर्स का मिक्सचर है. आज का ग्लोबल म्यूजिक भी कुछ ऐसा ही है.  

कोलैबोरेशन के लिए आपकी विश लिस्ट में और कौन-कौन है?

कोलैबोरेशन उस इंसान के साथ ही होगा जिसके उस सॉन्ग में होने का सेंस बनता हो. मुझे नहीं पता कि मैं उस तरह का म्यूजिक बना रही हंू या नहीं पर मैं यू2 के साथ काम करना चाहूंगी. बियांसे के साथ एक स्ट्रॉन्ग फीमेल सॉन्ग करना भी एक्साइटिंग होगा.

वीडियो के बारे में कुछ बताइए.

इसकी शूटिंग के लिए हमारे पास सिर्फ दो दिन थे, हमें इसे बहुत जल्दी शूट करना था. इसे मायामी में शूट किया गया था. इस वीडियो में और भी कई इंटरेस्टिंग एलिमेंट्स डाले गए हैं. मेरे लिए तो एक्जॉटिक फन है, सेक्सी है. यह एक एक्जॉटिक समर सॉन्ग है. हमने इसके साथ जस्टिस करने की पूरी कोशिश की है.

क्या आपको ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार होने का एडवांटेज मिला है?

हां, यह एक बहुत बड़ा एडवांटेज है कि आपके पास इतना बड़ा फैन बेस है जो आपको हमेशा सपोर्ट करता है. मुझे सच में लगता है कि मैं काफी फॉच्र्युनेट हूं कि मुझे यह अपॉच्र्युनिटी मिली है. यह कई और इंडियन म्यूजीशियंस और आर्टिस्ट्स के लिए रास्ते खोल सकता है, जो मुझसे बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं.

She is a risk-taker

मेरी हर मूवी रिस्क वाली ही रही है. जब भी मैंने कोई मूवी की है तो मुझसे कहा गया है कि यह नहीं चलेगी. जब मैंने ऐतराज की थी तो लोगों ने मुझसे कहा था कि मुझे कभी हीरोइन के तौर पर एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि मैं एक वैम्प का रोल कर रही हंू. जब मैंने फैशन की तो लोगों ने कहा कि इसे कोई नहीं देखेगा क्योंकि यह एक हीरोइन-ओरियंटेड फिल्म है. बर्फी में मैंने पूरी तरह से एक डीग्लैमराइज्ड कैरेक्टर प्ले किया. मैं अपने इंस्टिंक्ट को फॉलो करती हूं. क्या होगा? मैं फेल हो जाऊंगी, कोई बात नहीं, मैं फिर से कोशिश करूंगी.

Powered by Mid Day

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk