28 दिसंबर-कानपुर देहात के निकट रुरा स्टेशन के पास बुधवार सुबह 5.42 बजे अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

साल 2016 में हुए 12 खतरनाक रेल हादसे

6 दिसंबर- बिहार के राजेंद्र नगर से गुवाहाटी जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस उत्तरी बंगाल में पटरी से उतर गयी जिसमें कम से कम दो की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए।

20 नवंबर- पिछले कुछ वर्षो में यह सबसे खतरनाक रेल हादसा था।  स्टेशन से 30 किलोमीटर पहले पुखरायां स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। जिसमे इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन की 14 बोगिंया पटरी से उतर गईं थी। तीन दिनो तक शव ढूढंने का सिलसिला चलता रहा। हादसे में 152 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुये थे।

साल 2016 में हुए 12 खतरनाक रेल हादसे

5 अक्टूबर- पुणे जाने वाली जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस के 9 कोच और एक पेंट्री कार के पटरी से उतर जाने से तीन लोग घायल हो गए थे।

30 सितंबर- कटक के पास काठोजोडी स्टेशन पर भुवनेश्वर-भदरक पैसेंजर ट्रेन और गुड्स ट्रेन की आपस में टक्कर हो गयी, जिससे दो जीआरपी कर्मचारियों की मौत हो गयी थी। इस हादसे में करीब 27 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार, दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर थी।

साल 2016 में हुए 12 खतरनाक रेल हादसे

20 सितंबर- कोल्लम के पास स्थित करुणागाप्पल्ली स्टेशन पर गुड्स ट्रेन पटरी से उतर गयी, जिसकी वजह से तिरुअनंतपुरम और अर्नाकुलम के बीच रेल ट्रैफिक में रुकावट रही।

28 अगस्त- कारुकुट्टी स्टेशन के पास तिरुअनंतपुरम-मैंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी। इस दुर्घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद, बसें व स्थानीय ट्रेनों के जरिए सवारियों को नजदीकी शहरों में पहुंचाया गया।

साल 2016 में हुए 12 खतरनाक रेल हादसे

26 जुलाई- पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूली वैन की टक्कर ट्रेन से हो गयी जिसमें 8 बच्चों की मौत हो गयी। इन बच्चों की उम्र 10 साल से अधिक नहीं थी।

19 मई- भारी बारिश के कारण बने लैंडस्लिप की वजह से असम जाने वाली कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नागरक्वाल के पास पटरी से उतर गयी। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं मिली।

साल 2016 में हुए 12 खतरनाक रेल हादसे

6 मई- पत्तबिरम के निकट एक उपनगरीय ट्रेन से चेन्नई सेंट्रल- तिरुवनंतपुरम केंद्रीय सुपरफास्ट की टक्कर हो गई थी। हादसे में सात यात्री घायल हो गए थे।

1 मई- उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास पुरानी दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतर गए थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया 12 पैसेंजर घायल हो गए थे।

साल 2016 में हुए 12 खतरनाक रेल हादसे

5 फरवरी- तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में कन्याकुमारी-बेंगलुरु के अनेकों कोच पटरी से उतर गए जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे।

National News inextlive from India News Desk