अयोध्या (आईएएनएस)। Ayodhya : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। अयोध्या में जनवरी 2024 में राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले रामलला एक विशेष रथ पर सवार होंगे और एक विशाल जुलूस में अयोध्या का चक्कर लगाएंगे। यह उस विस्तृत योजना का हिस्सा है जिसे मंदिर ट्रस्ट ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के लिए तैयार किया है। खास बात तो यह है कि ये आयोजन काशी के विद्वानों की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा, प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सरयू की पूजा की जाएगी और उसके जल से भगवान राम की नई मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा।

4 लाख मंदिरों में प्रतिष्ठा समारोह

इसके बाद फिर मूर्ति को रथ में बिठाकर नगर भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही रामलला की मूर्ति को एक-एक दिन के लिए जल, फल और अन्न के साथ रखा जाएगा। कामेश्चर चौपाल ने कहा कि देशभर के 4 लाख मंदिरों में प्रतिष्ठा समारोह मनाया जाएगा। इन मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी और भोजन वितरित किया जाएगा। इस समारोह का मुख्य दिन वह होगा जिस दिन मूर्ति स्थापित की जाएगी। रामायण के पाठ और अन्य धार्मिक गतिविधियों के बीच, इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए करोड़ों भक्तों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

290 राम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे

इस बीच, पहला 'राम स्तंभ' स्तंभ सोमवार को फूलों से सजे एक विशेष वाहन में रामेश्वरम से अयोध्या पहुंचा। इसे यहां मणि पर्वत मंदिर में स्थापित किया जाएगा, इसके बाद भगवान राम के वनवास पथ को कवर करने वाले दो मंदिर शहरों के बीच प्रमुख स्थानों पर 290 राम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। सभी 'राम स्तंभ' स्तंभों की स्थापना वीएचपी के अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk