गोंडा (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में जिस अनामिका शुक्ला नाम की महिला टीचर को लेकर काफी चर्चा है, वह मंगलवार को सबके सामने आ गई। असली अनामिका शुक्ला गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने पेश हुई। हालांकि उसने आरोप लगाया कि उसके सर्टिफिकेट का मिसयूज करके कस्तूरबा गांधी गांधी स्कूल में उसके नाम पर नौकरी की जा रही है। बता दें यह केस तब सामने आया, जब अनामिका शुक्ला नाम की एक महिला टीचर जो जांच में सुप्रिया निकली, वह एक साल 25 स्कूलों में पढ़ा रही थी और एक साल के अंदर उसने वेतन के रूप में एक करोड़ रुपये ले लिए।

सर्टिफिकेट का हुआ मिसयूज

मामला सामने आने के बाद असली अनामिका शुक्ला सामने आई और उसे पूरी सच्चाई बताई। गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत प्रजापति ने कहा कि अनामिका शुक्ला अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ मेरे सामने उपस्थित हुईं और यह स्पष्ट है कि अब उन्होंने उन नौकरियों में से कोई नहीं लिया। प्रजापति ने कहा, "अनामिका शुक्ला अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ मेरे सामने आईं। यह साफ़ हो गया है कि शुक्ला गोंडा की रहने वाली हैं। जो लोग उनके नाम से नौकरी कर रहे थे, वे फर्जी हैं। उनके प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग किया गया था और उन्हें ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं थी।'

असली अनामिका शुक्ला अभी बेरोजगार

शुक्ला ने दावा किया कि वह पूरी घटना से अनजान थीं और उन्हें मीडिया के माध्यम से ही इस बारे में पता चला। उन्होंने कहा, 'मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे नाम के तहत कई लोग काम कर रहे हैं। मैं असली अनामिका शुक्ला हूं। मैं अपने सभी दस्तावेजों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने उपस्थित हुई।' अनामिका के पति दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि उनकी पत्नी बेरोजगार है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर गोंडा में पुलिस द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आगे की जांच जारी है

अनामिका के पति कहते हैं, 'मेरी पत्नी ने कस्तूरबा गांधी स्कूल में आवेदन किया था, लेकिन वह कभी कार्यरत नहीं थी। उसकी काउंसलिंग नहीं की गई थी। उसके शैक्षिक प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग किया गया था। हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसकी एक कॉपी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई है। वह अभी बेरोजगार है।' इससे पहले, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पाया गया है कि अनामिका शुक्ला के रिकॉर्ड का उपयोग करते हुए बागपत, अलीगढ़, अमेठी, सहारनपुर और अंबेडकर नगर में एक महिला टीचर की पोस्टिंग की गई है। अब इसकी जांच चल रही है।

National News inextlive from India News Desk