पर्यवेक्षक के रूप में लगेंगे चुनाव डयूटी में, राजस्व परिषद में ठप हो जाएगा न्यायिक कार्य

prayagraj@inext.co.in

राजस्व परिषद बार एसोसिएसन उप्र इलाहाबाद के महासचिव डा. बालकृष्ण पांडेय ने अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक को पत्र लिखकर राजस्व परिषद के मात्र दो सदस्यों को चुनाव डयूटी पर न भेजने का अनुरोध किया है. निर्वाचन आयोग सदस्यों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भेजने जा रहा है.

श्री पांडेय ने कहा है कि राजस्व परिषद में 8 सदस्यों के पद हैं. इनके स्थान पर वर्तमान समय में केवल दो सदस्य ही तैनात हैं. इन्हें भी चुनाव डयूटी में लगा दिया गया तो राजस्व परिषद का न्यायिक कार्य ठप हो जायेगा. इनका कहना है कि हाईकोर्ट का परिषद सदस्यों की चुनाव डयूटी पर न भेजने का आदेश है. इसके विपरीत उन्हें डयूटी पर भेजा जाना कोर्ट के आदेश की अवहेलना है. पांडेय ने कहा है कि यदि परिषद के मात्र दो बचे सदस्यों को भी चुनाव डयूटी पर भेजा गया तो बार एसोसिएसन अवमानना याचिका दायर कर आदेश की अवहेलना के लिए दंडित करने की मांग करेगा.