अतिया शेट्टी बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों - ऐश्वर्या राय बच्चन और काजोल से बेहद प्रभावित हैं।

बीबीसी से ख़ास बातचीत में अतिया ने बताया, "ऐश्वर्या राय बच्चन की शिष्टता और नृत्य मुझे बेहद पसंद है। वो परिभाषा हैं, भारतीय सुंदरता और भारतीय फ़िल्म हीरोइन की।"

अतिया कहती हैं, "काजोल जी का परफॉरमेंस सहज और स्वाभाविक है। जब कुछ-कुछ होता है रिलीज़ हुई थी, तब मैं आइने के सामने उनकी नकल किया करती थी।"

मीनाक्षी से तुलना

'तुम केवल जवान एक्टर के साथ काम करो'

अतिया शेट्टी और सूरज पंचोली को लॉन्च करने वाली फ़िल्म "हीरो" 1983 में आई निर्देशक सुभाष घई की फ़िल्म "हीरो" की रीमेक है।

इस फ़िल्म से जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि रातों-रात स्टार बन गए थे। पर अतिया शेट्टी अपनी तुलना मीनाक्षी शेषाद्रि से नहीं करना चाहतीं।

वो कहती हैं, "मुझे नहीं लगता की मेरी उनसे तुलना भी हो सकती है। वो बहुत ही खूबसूरत डांसर और अदाकारा हैं। मैं उनके अभिनय का 5 प्रतिशत भी नहीं हूँ। मैं आशा करती हूँ की जब वो ये फ़िल्म देखें तो उन्हें लगे कि हमने फ़िल्म के साथ न्याय किया है।"

किसिंग सीन और रूढ़िवादी पिता

'तुम केवल जवान एक्टर के साथ काम करो'

बदलते फ़िल्मी दौर में अभिनेता और अभिनेत्री बोल्ड सीन करने से हिचकिचाते नहीं है। जहां कई स्टार्स के बच्चे ऑन स्क्रीन सीमा रेखा खींचते हैं वहीं अतिया इस मामले में अलग हैं।

अतिया कहती हैं, "इस फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है। सरल कहानी है। आज के ज़माने में किसिंग कहानी का हिस्सा होती है। वैसे मेरे पिता इन मामलों में काफी पोज़ेसिव और रूढ़िवादी हैं।"

फिर उन्होंने कहा, "पर ये सब निर्भर करता है किरदार पर, और इस बात पर कि इसे किस तरह से फ़िल्माया जाएगा और कैसे दिखाया जाएगा। सबसे ज्यादा ज़रूरी ये देखना है कि क्या स्क्रिप्ट ऐसे सीन के संग न्याय कर रहा है।"

सलमान संग रोमांस

'तुम केवल जवान एक्टर के साथ काम करो'

अतिया कहती हैं, "मैं सलमान खान की बड़ी फैन हूँ। हालांकि तीनों खान सुपरस्टार हैं और एक दूसरे से बहुत अलग हैं। उनकी तुलना नहीं की जा सकती। पर मुझे सलमान खान पसंद हैं। शायद इसलिए कि मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानती हूँ।"

अतिया बताती हैं, "मुझे सलमान की 'हम दिल दे चुके सनम' फ़िल्म बेहद पसंद है। हर किसी का सपना है की वो सलमान खान के साथ काम करे। लेकिन सलमान ने मुझसे कहा है कि तुम सिर्फ जवान एक्टर के साथ ही काम करना। आगे देखते हैं क्या होता है।"

International News inextlive from World News Desk