कैसी रही चाल

मेटल, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2.5 फीसदी चढ़े. वहीं कैपिटल गुड्स शेयरों में 1 फीसदी की तेजी दिखाई थी. हेल्थकेयर, एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी शेयर 0.5-0.2 फीसदी तक मजबूत हुये. आईटी और बैंक शेयर सुस्त रहे. बाजार में सीमित दायरे में हो रहे कारोबार की वजह से सेंसेक्स-निफ्टी स्तरों के करीब घूमते दिखे. पहले दो घंटों में बाजार में हल्की बढ़त बनी रही लेकिन दोपहर के कारोबार में बाजार पर बिकवाली का दबाव आ गया. हालांकि बीच में सेंसेक्स 60 अंक ऊपर चढ़ा. कारोबार खत्म होने तक बाजार से जोश गायब रहा और उठापटक जारी रही.

कौन ऊपर, कौन नीचे

ग्रासिम, कोटक महिंद्रा बैंक, एसीसी, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, लुपिन, जिंदल स्टील, पावर ग्रिड 3.25-2 फीसदी चढ़े.खबर है कि क्रॉम्पटन ग्रीव्ज अपने कंज्यूमर कारोबार को अलग करने के विचार में है. क्रॉम्प्टन ग्रीव्स 13.5 फीसदी उछला.सूत्रों के मुताबिक बीएसई पर एमएंडएम के 1.18 करोड़ शेयरों का 1161-1172.7 रुपये के भाव पर बड़ा सौदा हुआ है. एमएंडएम 3.25 फीसदी लुढ़का.वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 0.3 फीसदी बढ़कर 740 करोड़ रुपये रहा. बजाज ऑटो करीब 2.5 फीसदी टूटा.अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में टीसीएस की आय 2 फीसदी बढ़कर 21992 करोड़ रुपये रह सकती है. टीसीएस करीब 1 फीसदी गिरा.

मर्चेंट बैंकर्स से बोलियां

ओएनजीसी के विनिवेश के लिए सरकार ने मर्चेंट बैंकर्स से बोलियां मंगाई हैं. ओएनजीसी में 1.2 फीसदी की कमजोरी आई.वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में सीएमसी का मुनाफा 34.7 फीसदी घटकर 58.4 करोड़ रुपये रहा. सीएमसी 5 फीसदी लुढ़का.वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में डीबी कॉर्प का मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 79.1 करोड़ रुपये रहा. डीबी कॉर्प 4 फीसदी टूटा.वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में गृह फाइनेंस का मुनाफा 24.2 फीसदी बढ़कर 42 करोड़ रुपये रहा. गृह फाइनेंस 0.5 फीसदी कमजोर हुआ.

Business News inextlive from Business News Desk