ज्वाला गट्टा ने जताई खुशी

हैदराबाद में अभ्यास कर रही भारत की बेहतरीन शटलर ज्वाला गट्टा ने इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि तीनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं. तीनों ही अनुभवी हैं लेकिन मुझे सबसे ज्यादा प्रसन्नता सिंधू के प्रदर्शन से है. वह अभी सिर्फ 18 साल की है और जिस तरह से वह खेल रही है वह जल्द ही टॉप-5 महिला खिलाडिय़ों में शामिल हो सकती है. अभी उनकी 12वीं रैंक है. सिंधू के साथ काफी समय बिताने वाली ज्वाला ने कहा कि हम दोनों ही हैदराबाद में रहते हैं, अगर सिंधू को इसी तरह से आगे भी सही रास्ता दिखाया जाता रहा तो वह और आगे बढ़ेगी. उसमें जबरदस्त प्रतिभा है. उन्होंने सिंधू को सलाह दी कि वह अपने ऊपर दबाव न ले और नैसर्गिक खेल खेलती रहे.

डबल्स में आगे नहीं बढ़ने पर दुख

ज्वाला को इस बात का दुख है कि भारतीय शटलर सिर्फ सिंगल्स में ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. डबल्स में भारतीय खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसके पीछे कोई वजह बताने से मना कर दिया और भारतीय बैडमिंटन संघ से इस बारे में पूछने को कहा. उन्होंने कहा कि हमें इस पर बोलने को मना किया गया है. गट्टा को भी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेना था लेकिन बाद में उन्होंने नाम वापस ले लिया था.

इंडियन बैडमिंटन लीग की तैयारियों में जुटी गट्टा ने कहा कि सोमवार को वह अपनी टीम दिल्ली स्मैशर्स के साथ जुड़ेंगी.

टीम की बेहतरी के लिए मिक्स्ड डबल्स

आइबीएल में किसके साथ जोड़ी बनाएंगी यह अभी उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम में वी. दीजू के साथ कई मलेशियाई खिलाड़ी भी हैं. हम टीम की बेहतरी को देखते हुए ही मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी बनाएंगे. आइबीएल की नीलामी को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि अब उसे भूलना ही पड़ेगा. उसके सिवा हमारे पास कोई रास्ता नहीं है. दिल्ली स्मैशर्स की टीम 11 अगस्त से दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अभ्यास करेगी. यहां चलने वाले तीन दिवसीय कैंप में टीम के तालमेल और टूर्नामेंंट की प्लानिंग की जाएगी.

‘सिंधू ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया. उसने आखिरी तक लड़ाई लड़ी. उसने दबाव को बहुत अच्छी तरह झेला और अपने ऊपर काबू बनाए रखा.’

-पुलेला गोपीचंद, भारतीय कोच

रैंकिंग में चौथे नंबर पर खिसकीं साइना

भारत की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को जारी सिंगल्स रैंकिंग में तीसरे स्थान से खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गईं हैं, जबकि पीवी सिंधू 12वें स्थान पर बनी हुईं हैं. पुरुष सिंगल्स में पी कश्यप चार स्थान नीचे 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. आरएमवी गुरुसाइदत्त एक स्थान ऊपर 20वें नंबर पर काबिज हो गए हैं, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. एच एस प्रणय पांच स्थान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Report by: Abhishek Tripathi (Dainik Jagran)