कानपुर। स्वीडिश अकादमी ने सोमवार को अमेरिका में रहने वाले भारतीय अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और दो अन्य लोगों को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया है। उनके साथ एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को भी अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को यह पुरस्कार दुनिया में गरीबी खत्म करने के प्रयोग को लेकर किए गए उनके शोध के लिए दिया गया है। इस मौके पर तमाम नेताओं ने ट्विटर पर अभिजीत को बधाई दी है। आइये, सोशल मीडिया रिएक्शंस पर एक नजर डालें।  

राहुल गांधी
अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार मिलने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, 'अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर अभिजीत बनर्जी को बधाई। अभिजीत ने NYAY की अवधारणा में मदद की, जिससे गरीबी को खत्म करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में काफी सहायता मिल सकती है।'


अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अभिजीत बनर्जी को ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, 'अभिजीत बनर्जी के पथप्रदर्शक कार्य से दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों को भी फायदा हुआ है। दिल्ली सरकार के सबसे प्रभावशाली शिक्षा सुधार में से एक 'चुनौती' ने सरकारी स्कूल की कक्षा शिक्षण को बदल दिया है। यह उनके द्वारा विकसित मॉडल पर आधारित है।'


अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यंमत्री ने अभिजीत बनर्जी को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा है, 'एक भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी द्वारा अर्थशास्त्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार जीतना हर भारतीय के लिए एक गर्व की बात है। कांग्रेस पार्टी के लिए, यह बहुत खास है क्योंकि बनर्जी महत्वपूर्ण एनवाईएवाई कार्यक्रम के लिए एक प्रमुख सलाहकार थे। उन्हें शुभकामनाएं।'


ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ट्विटर पर अभिजीत बनर्जी को बधाई देने से पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने लिखा है, 'अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने के लिए साउथ पॉइंट स्कूल एंड प्रेसिडेंसी कॉलेज कोलकाता के पूर्व छात्र अभिजीत बनर्जी को हार्दिक बधाई। एक और बंगाली ने देश को गौरवान्वित किया है। हम बहुत खुश हैं।'

जयराम रमेश
कांग्रेस नेता व कर्नाटक से राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भी ट्विटर पर अभिजीत बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, 'ख़ुशी हुई कि अभिजीत बनर्जी और एस्थेर डुफ्लो ने इस साल के अर्थशास्त्र नोबेल पुरस्कार को जीत लिया। जब मैं 2010 में पर्यावरण मंत्री था, तब मैंने डुफ्लो को कहा था कि वह प्रदूषण नियंत्रण के लिए बाजार के उपकरणों पर काम करें। मुझे खुशी है कि गुजरात में अब यह प्रणाली उपयोग में है।'  सत्कार किया जाएगा। बता दें कि अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को यह पुरस्कार दुनिया में गरीबी खत्म करने के प्रयोग को लेकर किए गए उनके शोध के लिए दिया गया है।

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk