टैटू बनवाने के बाद करीब दो घंटों तक बैंडेज को बंधे रहना चाहिए. यह टाइमिंग टैटू आर्टिस्ट के इंस्ट्रक्शंस के  अकॉर्डिंग चेंज हो सकती है.

बैंडेज को बहुत केयरफुली हटाएं. इससे स्किन का हीलिंग प्रॉसेस शुरू होता है. टैटू पर दोबारा बैंडेज ना लगाएं.

स्किन को क्लीन करने के लिए माइल्ड एंटीबायोटिक सोप यूज करें और बहुत हल्के हाथों से वॉश करें. एक सॉफ्ट कपड़े से स्किन को पोछ कर ड्राई करें.

अब इस पर पेट्रोलियम बेस्ड ऑइन्टमेंट लगाएं. ऐसा ऑइन्टमेंट यूज ना करें जिसमें जिंक हो.

स्किन पर शुरुआत के कुछ दिनों तक ऑइन्टमेंट लगाते रहें. उसके बाद स्किन लोशन लगाना शुरू कर दें. याद रहे कि यूज किए जाने वाले स्किन लोशन में डाई, परफ्यूम, लैनोलिन, विटामिन-ई, एलो या अल्कोहल बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए.

प्रॉपर हीलिंग प्रॉसेस के लिए अपनी स्किन को खूब एयर एक्सपोजर दें पर ज्यादा देर धूप में रहने से बचें.

स्किन पर बहुत सारा पानी ना पडऩे दें. स्विमिंग और लॉन्ग बाथ्स को अवॉयड करें.

जब टैटू हील हो जाए तब उस पर सनब्लॉक लगाते रहें. इससे बन्र्स भी नहीं होंगे और टैटू फेड भी नहीं होगा.

inextlive from News Desk