-संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा आज करेंगे न्यू जेनरेशन नेटवर्क एक्सचेंज समेत कई योजनाओं का लोकार्पण

-दूरसंचार विभाग की ओर से डीएलडब्ल्यू में आयोजित समारोह में जुटेंगे देश-प्रदेश से अफसर

VARANASI

बनारस में क्ख् अगस्त से लैंड लाइन भी सेलफोन की तरह स्मार्ट हो जाएगा। बेसिक फोन पर मल्टी मीडिया, मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग -कांफ्रेसिंग, पर्सनल व ¨रग बैक टोन की सुविधा भी मिलेगी। यह संभव होगा नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क से जिसके क्क् एक्सचेंजों का संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा शनिवार को दूरसंचार विभाग द्वारा डीएलडब्ल्यू में आयोजित समारोह में लोकार्पण करेंगे। हाट स्पॉट समेत कई योजनाओं का शुभारंभ व अन्य घोषणाएं भी करेंगे। लखनऊ परिमंडल के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपणन सतीश कुमार व वाराणसी जीएम केपी सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि एनजीएन से लैंड लाइन पर एक साथ बेहतरीन ब्राड बैंड व वॉयस सुविधा मिलेगी। इन सुविधाओं से युक्त स्मार्ट फोन सेट लगभग क्0 हजार रुपये के होंगे। अभी लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद में एक-एक एक्सचेंजों से यह सेवा दी जा रही है। वैल्यू एडेड सेवा के पूर्वी उत्तर प्रदेश में क्.ब्0 लाख क्षमता का एक्सचेंज लगाए जा रहे हैं। संचार राज्य मंत्री दस नए स्थानों पर फ्.क्भ् करोड़ की लागत के वाई फाई हाट स्पॉट सुविधा भी जनता को समर्पित करेंगे। अभी आठ घाटों समेत क्ब् स्थानों पर यह सुविधा है। मनोज सिन्हा डीएलडब्ल्यू से ही नागेपुर व जयापुर में डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट का शुभारंभ के साथ ब्8 नए बीटीएस का भी लोकार्पण करेंगे।

नए एनजीएन एक्सचेंज

शिवपुर, कैंट, मंडुआडीह, हरतीरथ, डीरेका, सामने घाट, गोदौलिया, दुर्गाकुंड, संजयनगर, चंद्रा चौमुहानी, महामनापुरी।

नए वाई फाई हाट स्पॉट

मंडलीय, दीनदयाल व रामकृष्ण मिशन अस्पताल, संकटमोचन मंदिर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, रविदास मंदिर, रामनगर किला, अस्सीघाट, आईपी माल, कुबेर कांप्लेक्स।