फोन को ना बनने दें बैरियर

आप वर्किंग मदर हैं तो बच्चे को बहुत ज्यादा वक्त नहीं दे सकती हैं, ऐसे में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना बेहतर आइडिया है. अगर आप अपने बच्चे के साथ आधे घंटे के लिए भी हैं तो कम से कम उस वक्त के लिए अपना मोबाइल स्विच ऑफ  कीजिए. अपना पूरा फोकस अपने बच्चे पर ही कीजिए. उसे अच्छा लगेगा.आप सुकून फील करेंगी. आपको उसे वक्त न दे पाने का अफसोस भी नहीं होगा.

वर्किंग मॉम्स से रेग्युलर इंटरैक्शन जरूरी

एक अच्छी वर्किंग मॉम बनने के टिप्स आपको वर्किंग मॉम ही दे सकती है. बेहतर होगा कि आप दूसरी वर्किंग मॉम्स के टच में बने रहें क्योंकि वे भी आप जैसी ही चैलेंजेस फेस कर रही होती हैं. आप एक-दूसरे के साथ एक्सपीरियंस शेयर कर पेरेंटिंग के कुछ इनोवेटिव तरीके निकाल सकती हैं.

गिल्ट नहीं पॉजिटिव फील करें

अगर आपको इस बात का अफसोस हो रहा है कि आप अपने बच्चे की देखभाल सही से नहीं कर पा रही हंै तो इस बात को लेकर लगातार गिल्ट फील करना कोई सॉल्यूशन नहीं है. अपने निगेटिव थॉट्स को पॉजिटिव थॉट्स से रिप्लेस करें. एक स्मार्ट मॉम बनने की प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें.

टु डु लिस्ट के साथ न करें कम्प्रोमाइज

टु डु लिस्ट भले ही आपने तैयार कर लिए हों लेकिन इसमें फैमिली को प्रायॉरिटी पर आपने रखा है या नहीं इसका भी ध्यान रखें. अगर टु डु लिस्ट में टास्क ज्यादा हो तो कम से कम उन टाक्स को लिस्ट से बाहर कर दें जिन्हें नेक्स्ट डे भी किया जा सकता हो. इससे आप बच्चों को रिलैक्स होकर टाइम दे पाएंगी.

‘You have to do it because it’s your own’

बच्चे तो हमारा ही अंश होते हैं उन्हें टाइम न दे पाने का तो कांसेप्ट ही मुझे समझ नहीं आता. मैं ऑफिस में होती हूं और मेरे बच्चे को स्कूल नहीं जाना होता है तो वो मेरे साथ ही रहता है. हम दोनों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी है. अगर आप वर्किंग हैं और चाहती हैं कि आपके बच्चे की केयर अच्छी हो तो इसके लिए आप अपने बच्चे के दोस्त बन जाइए. उससे सब कुछ शेयर कीजिए. तब वो भी आप से सबकुछ शेयर करेगा. बच्चे की छु्ट्टी है तो उसे अपने ऑफिस कोलीग्स से मिलवा सकती हैं. आप उससे अलग कभी फील ही नहीं करेंगी.