क्या आप घर के किसी काम को करते हुए कभी फिसले हैं. क्या कभी किचन से निकलते ही फर्श पर पड़े पानी ने आपको जमीन चटाई है. नहीं? तो फिर आप काफी लकी हैं वरना आपको जरूर पता होता कि फिसलना क्या चीज है. अब जरा अन्दाजा लगाइये कि फिसलना तब कितना खतरनाक हो जाता होगा जब फिसलने वाला एक भारी भरकम एरोप्लेन हो.

 

फ्राईडे की मार्निंग तुर्की का एक प्लेन मुबंई एयरपोर्ट पर फिसलने गया. इसमें 97 पैसेन्जर्स और प्लेन स्टाफ मौजूद था. खुशकिस्मती है कि एक्सीडेंट में न कोई घायल हुआ और न किसी की जान गई. 

एअरपोर्ट आफीशिअल्स के मुताबिक टर्किश एयरवेज का टीके-720 प्लेन इस्तांबुल से मुंबई आ रहा था. छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद यह फिसल गया और टैक्सियों के लिए बने रास्ते पर कीचड़ में फंस गया.

 

हादसा शुक्रवार को सुबह 4.13 मिनट बजे तब हुआ जब प्लने रनवे पर उतर रहा था. हादसे के बाद रनवे से प्लेन का मलबा निकालने का काम जारी है. हादसे के बाद मेन रनवे बन्द हो गया है और कई फ्लाइट्स डिले हो गई हैं.

National News inextlive from India News Desk