कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दाैरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी माैजूद रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज में माफिया बदर्स अतीक अहमद व अशरफ अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि 2017 से पहले यहां कानून व्यवस्था बहुत खराब थी। उत्तर प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। गुडों व गैंगस्टर्स से आम लोग डरे-सहमे रहते थे।


राज्य की कानून व्यवस्था मजबूत
हालांकि समय के साथ सरकार बदली और राज्य की स्थितियों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब लोग माहाैल बिगाड़ने से पहले सोचते हैं। अब राज्य में दंगे नहीं होते। राज्य की कानून व्यवस्था मजबूत है। लोग खुलकर जी रहे हैं। अब यहां पर उद्यमियों को किसी तरह का डर नही है। पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्ममी को धमका नहीं सकता है। बतादें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।


अतीक व अशरफ की हुयी माैतं
इस मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद और अशरफ को 16 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस की कस्टडी में तीन युवकों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। तीनों आरोपित युवकों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। अतीक से दो दिन पहला उसका बेटा असद भी एक एनकाउंटर में मार दिया गया है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता अभी भी फरार है। पुलिस ने हाल ही में उस पर इनाम दोगुना कर दिया था।

National News inextlive from India News Desk