- अनलॉक होते ही लोगों ने मास्क लगाना किया बंद, शारीरिक दूरी का नहीं कर रहे पालन

- एक लाख से कम लोगों को लगी है वैक्सीन की दो डोज

आगरा: केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए आगाह किया गया है। अनलॉक होते ही लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अगस्त में तीसरी लहर आने पर हालात और बिगड़ सकते हैं। एक लाख से कम लोगों को ही वैक्सीन की दो डोज लगी हैं। इंतजाम भी पूरे नहीं हैं।

बच्चों पर खतरा कम, 96 बच्चे ही हुई भर्ती

एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। नीरज यादव ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में एसएन में 96 बच्चे भर्ती हुए हैं। इनमें से अधिकांश में मामूली लक्षण थे, ये सभी ठीक हो गए। तीसरी लहर में भी बच्चों को खतरा कम है। आबादी का 22 फीसद बच्चे हैं और दो फीसद ही संक्रमित हुए हैं।

ये करें

- मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें

- शादी समारोह में कम लोग शामिल हों

-भीड़ न जुटाई जाए

- वैक्सीन लगवाएं

ये हैं इंतजाम

एसएन मेडिकल कालेज 120 बेड का कोविड हास्पिटल

100 बेड का बच्चों के लिए पीकू

जिला अस्पताल 40 बेड का बच्चों के लिए पीकू

सीएचसी खंदौली, बाह, सैंया और बरौली अहीर सीएचसी पर 10-10 बेड के पीकू

प्राइवेट हॉस्पिटल दूसरी लहर में 45 निजी कोविड हॉस्पिटल बनाए गए

कोरोना की पहली लहर मार्च 2020 से मार्च 2021 तक

कोरोना के केस 10724

कोरोना से हुई मौतें -177

कोरोना को दी मात -10419

कोरोना स¨दग्धों की जांच -625142

कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल से जून तक

कोरोना के केस -14910

कोरोना से हुई मौतें- 274

कोरोना को दी मात -14668

कोरोना स¨दग्धों की जांच -465731

मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हैं तो तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा। तीसरी लहर दो से तीन महीने तक चल सकती है।

मृदुल चतुर्वेदी, मेडिसिन विभाग एसएन मेडिकल कालेज

वैक्सीन से कोरोना की तीसरी लहर को कम किया जा सकता है, लेकिन कम लोगों को ही वैक्सीन लगी है। 12 साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

डॉ। मनीष बंसल, मेडिसिन विभाग एसएन मेडिकल कालेज

एसएन में 120 बेड का कोविड हास्पिटल है और 100 बेड का पीकू है, डाक्टर भी तैयार हैं।

डॉ। संजय काला, प्राचार्य

तीसरी लहर आनी है। इसके लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें। हालांकि बच्चों पर अधिक असर दिखाई नहीं देगा।

डॉ। नीरज यादव, बाल रोग विशेषज्ञ, एसएन मेडिकल कालेज