आगरा। साइबर क्रिमिनल लोगों की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। कई मामलों में पुलिस को सफलता का ग्राफ उतना बेहतर नहीं हैं, जितना होना चाहिए,कारण है डिजिटल युग में साइबर क्रिमिनल रोजाना साइबर क्रिमिनल दर्जनों लोगोंं को अलग-अलग तरीके से ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरुक कर हेल्प लाइन नंबर से वाकिफ कराएं।

साइबर क्राइम पर लगाम की पहल
बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और साइबर की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में साइबर क्राइम की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए जिले के थाना प्रभारियों की बैठक की। इसमें साइबर क्राइम की वारदात होने के बाद रिकवरी के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर डायल कराने के बारे मेें जानकारी दी गई, वहीं थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में हेल्प लाइन नंबर सेव कराने का लक्ष्य दिया गया।

न करें लोन एप डाउनलोड, न शेयर करें दस्तावेज
साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए साइबर सेल की टीम द्वारा चलाया गया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान के तहत हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

त्योहार पर बरतें सावधानी
साइबर सेल के नेतृत्व में साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए साइबर हैल्प डेस्क की विभिन्न टीमों द्वारा शहर और देहात में आमजन को ऑनलाइन साइबर क्राइम की जानकारी दी गई। आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया। साइबर जागरूकता अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारियों के अतिरिक्त जिले के 43 थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

साइबर क्राइम से बचने के उपाय
-आमजन को किसी भी तरह का लोन (कर्ज) देने वाली ऐप को ना तो डाउनलोड करें और न ही अपनी निजी जानकारी से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड व पेन कार्ड आदि डाउनलोड करें।

-घर बैठे लोगों को रोजगार देने वाली मेल या मैसेज के बहकावे में ना आए। उनके कहने से किसी को ग्रुप मैसेज ना करें।
साइबर क्रिमिनल भोले भाले लोगों को लालच देकर फ्र ॉड लिंक या मैसेज करवा देते है।
-व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए, पूरी जानकारी के बाद ही प्रोसेस को पूरा करें।


अभियान को सफल बनाने जुटे
-निरीक्षक, सुल्तान सिंह
-विजय तोमर
-सुनी कुमार सिंह
-प्रेम नारायण
-मनोज कुमार
-अविनाश कुमार

साइबर अवेयर में टॉप सिटी थाने
-थाना हरीपर्वत, 3251
-थाना रकाबगंज, 2254
-न्यू आगरा, 1615

साइबर अवेयर देहात में टॉप थाने
-थाना जैतपुर, 4914
-थाना जगनेर, 4638
फतेहाबाद सीकरी, 3880