- अल्टो कार, मोबाइल और नकदी लूट कर भागे

- परखम गुजर के जंगल में घिरने पर कार छोड़ भागे

मथुरा: बरसाना से वृंदावन दर्शन करने के लिए आ रहे जयपुर के तीर्थयात्रियों के साथ गुरुवार की सुबह की करीब साढ़े सात बजे हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार पांच बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर चौमुहां और छाता के बीच गांव अकबरपुर पर मारपीट कर अल्टो, मोबाइल और नकदी लूट कर ले गए। लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बदमाशों को गांव परखम गूजर के जंगल में घेर लिया गया। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़े सके।

जयपुर के थाना कोट खादड़ निवासी सुनील कुमार अपने दोस्त मुकेश कुमार, नरेंद्र सिंह और जगदीश सिंह के साथ बुधवार को गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए आए थे। गोवर्धन परिक्रमा लगाकर सभी रात को बरसाना पहुंच गए। श्रीजी के दर्शन करके सुबह सात बजे चारों अल्टो कार आरजे 14 पीजेड़ 5198 से वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के करने के लिए आ रहे थे। कार के पीछे हीरो होंडा की दो मोटरसाइकिल पर पांच बदमाश उनका पीछा करते हुए चले आ रहे थे। नेशनल हाईवे पर सुबह करीब साढ़े सात बजे चौमुहां और छाता कस्बा के बीच गांव अकबरपुर से पहले ही लघु शंका के लिए तीर्थयात्रियों ने कार को रोक दिया। खेत में चारों लघु शंका कर रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने चारों पर हथियार तान दिए। विरोध करने पर तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान हाईवे पर होकर गुजर रहे वाहन चालकों ने भी तीर्थ यात्रियों की कोई मदद नहीं की और बदमाश उनकी कार, करीब दस हजार रुपये और मोबाइल लूट कर गांव अकबरपुर होते ही शेरगढ़ की तरफ भाग निकले। सुबह-सुबह लूट की सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर अकबरपुर के ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए और तीर्थयात्रियों से लूटपाट से छाता कोतवाली और पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया। कंट्रोल रूम से पुलिस ने शेरगढ़, नौहझील, सुरीर और कोसीकलां पुलिस को नाकाबंदी करके बदमाशों की घेराबंदी करने के निर्देश जारी किए। एसओ छाता कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि बदमाशों को गांव परखम गूजर के जंगल में घेर लिया गया। खुद को घिरा देखकर बदमाश कार को जंगल में खड़ी करके फसलों की आड़ में भागने में सफल हो गए। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए जंगल में छानबीन कराई जा रही है। पीडि़तों से बदमाशों के हुलिया की जानकारी करके उनकी पहचान कराकर गिरफ्तार करने के निर्देश भी छाता पुलिस को दिए गए हैं।