-जिले के प्रमुख अधिवक्ताओं ने मटसेना थाने में दी तहरीर

फीरोजाबाद: बेतुके बोल के लिए सुर्खियों मे आए एमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान पर जिले में भी खलबली मच गई है। ओवैसी के खिलाफ जिले के अधिवक्ताओं ने तहरीर देते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

एमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में कहा था कि मेरी गर्दन पर चाकू भी रख दोगे तब भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। यह जवाब ओवैसी ने संघ प्रमुख की सलाह के जवाब में दिया है। इस तरह के बेतुके बोल से जिले के प्रबुद्धजन हैरान रह गए हैं। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रोहित कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, आदित्य प्रताप यादव और नीलकमल यादव ने इस बयान पर तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने मटसेना थानाध्यक्ष को तहरीर दी है। इसमें कहा गया है आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया सलाह पर ओवैसी ने जो बात कही है, उसे पढ़ हमें काफी मानसिक पीड़ा हुई है। वहीं जो बात ओवैसी ने कही है वह कानूनी देशद्रोह की श्रेणी में हुआ अपराध है। ऐसे में ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में थानाध्यक्ष आरपीनाथ का कहना है मामला उनके संज्ञान में नहीं है। हो सकता है तहरीर जिला मुख्यालय चौकी पर दी गई हो। चूंकि मामला जिले से संबंधित नहीं है, फिर भी वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही कुछ कह सकेंगे।