-शहर को फन और फिटनेस का पाठ पढ़ा रहा पावर पैडलर्स क्लब

-रोजाना 25 से 30 किमी राइडिंग करना दिनचर्या में शामिल

PRAYAGRAJ: इनके लिए साइकिलिंग केवल शौक नहीं बल्कि जुनून भी है। इनका मकसद खुद को फिट रखने के साथ लोगों को फन और फिटनेस का पाठ भी पढ़ाना है। यह काम यह लोग पिछले तीन साल से करते चले आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पावर पैडलर्स क्लब की। यह क्लब साइकिलिंग के दीवानों का है। ये लगातार राइडिंग कर साइकिलिंग को प्रमोट भी कर रहे हैं।

50-100 किमी जाना आम बात

पावर पैडलर्स क्लब के ओनर दवा व्यवसायी रणदीप सिंह बग्गा बताते हैं कि उनके क्लब में इस समय 50 मेंबर्स एक्टिव हैं। यह सभी समय-समय एक साथ साइकिलिंग भी करते हैं। अक्सर हम लोग 50 से 100 किमी की साइकिलिंग आसानी से करते हैं। इसके लिए अलग से कोई प्लान नहीं बनाना पड़ता है। वरना रोजाना 25 से 30 किमी तो हमलोग ऐसे ही राइड करते हैं। इससे हमारी फिटनेस बनी रहती है।

बन गए चैलेंज का हिस्सा

फिलहाल यह क्लब इंडिया लेवल पर चेंज चैलेंज इंडिया का हिस्सा बना है। यह चैलेंज संजीव सिन्हा की ओर से लांच किया गया है और इसमें देशभर की 95 कंट्रीज को शामिल किया गया है। इसमें प्रयागराज भी शामिल है। हमलोग साइकिलिंग कर लोगों को फन और फिटनेस के लिए अवेयर कर रहे हैं। अगर कोई क्लब के साथ जुड़ना चाहता है तो उसका स्वागत है।

क्लब के मेन उददेश्य

-साइकिलिंग से केवल फिजिकल एक्टिविटी नहीं बल्कि मेंटल पीस भी मिलती है।

-एन्वायरमेंट फ्रेंडली और पॉल्यूशन फ्री इंडिया बनाना।

-साइकिलिंग से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता है।

-साइकिलिंग कोई भी किसी भी फिटनेस के साथ कर सकता है।

-कोरोना काल में साइकिलिंग के जरिए हमारे क्लब के मेंबर्स की इम्यूनिटी मेंटेन रही है।

बाइकाथन को थैंक्स

क्लब मेंबर्स का कहना है कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के बाइकाथन ने एक नए ट्रेंड को स्थापित किया है। लोगों को बताया है कि साइकिलिंग उनके लिए कितनी जरूरी है। इवेंट के दौरान सड़कों पर उतरने वाला सैलाब शहर की जागरुकता की ओर इशारा करता है। क्लब ने लोगों से अधिक से अधिक इस इवेंट से जुृड़ने की अपील की है।

साइकिलिंग से इम्यूनिटी और फिटनेस इंप्रूव होती है। आजकल लोग शौकिया भी साइकिलिंग करते हैं जो सेहत के लिए बेस्ट आप्शन है।

-रणदीप सिंह बग्गा

साइकिलिंग करना बेहद जरूरी है। इससे आज पहले तो फिट रहते हैं और फिर शहर को पॉल्यूशन फ्री बनाने का काम करते हैं।

-सौम्य रस्तोगी

हमारे क्लब में मेंबर्स की संख्या बढ़ रही है। तीन साल से हम लोग लगातार सड़कों पर साइकिल चलाकर दूसरों को इंस्पायर करते हैं।

-अंशुल जायसवाल

हर व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम एक बार साइकिलिंग करनी चाहिए। इससे वह खुद को और देश के लिए बेहतर योगदान दे सकेगा।

-रितेश जायसवाल