-फसल की रखवाली करने के लिए गया था, मौत से परिजनों में कोहराम

PRAYAGRAJ: गंगा कछार में फसल की रखवाली करने गए धर्मेद्र निषाद (50) की बॉडी खेत में मिली है। खेत में उसकी बॉडी देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

सब्जी की कर रखा था खेती

हंडिया के दुमदुमा गांव निवासी धर्मेन्द्र निषाद पुत्र स्व। बैरागी लाल 31 जनवरी को गंगा पार कर कछार में फसल की रखवाली करने गया था। करछना एरिया स्थित लटकहा गांव के सामने कछार में वह सब्जी की खेती कर रखा था। एक फरवरी की दोपहर तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग तलाश में कछार जा पहुंचे। वहां उसकी बॉडी देख परिजन दंग रह गए। बॉडी को लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। देखते ही देखते दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। उसके बेटे लखन ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के छह बेटी और एक बेटी है। उसकी मौत पर पत्नी मीरा देवी सहित उसके बेटे चीख पड़े। एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रिपोर्ट में उसकी मौत बीमारी बताई गई है।