-सादियाबाद में आमिर की हत्या को अंजाम देने वाला इरशाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

-हत्या के बाद मौत कन्फर्म करने के लिए बदन को चाकू से गोदने के बाद काट दिया था गला

PRAYAGRAJ: सिटी के सादियाबाद में शनिवार रात आमिर (22) की हत्या का खुलासा हो गया है। आमिर को उसकी मां के आशिक ने ही मौत के घाट उतारा था। वहशीपन की इंतेहां तो यह थी कि उसके शरीर को चाकुओं से गोदने के बाद मौत कंफर्म करने के लिए कातिल ने गला भी रेत दिया था। पुलिस को वारदात की खबर पड़ोसी ने दी थी। मौके पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची तो कातिल वहां से भाग चुका था। डॉग स्क्वायड लेकर पुलिस बॉडी की खोज में जुट गई। रात बारह बजे के करीब बॉडी घर के पास रेलवे लाइन किनारे बबूल की झाडि़यों में बरामद हुई। बॉडी को देख परिवार में कोहराम गया। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम हुआ। उधर, रात में ही गिरफ्तार किए गए हत्यारोपित इरशाद ने गुनाह कबूल कर लिया।

एसपी सिटी ने किया खुलासा

-पुलिस लाइंस स्थित सभागार में रविवार को एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कत्ल का खुलासा किया।

-बताया कि आमिर कर्नलगंज के सादियाबाद निवासी नसीम अहमद का बेटा है।

-मोहल्ले के ही इरशाद पुत्र बासिद से उसकी मां का काफी पुराना प्रेम सम्बंध था।

-महिला का पति नसीम बड़े बेटे के साथ रामबाग दुकान पर चला जाता था।

-दोनों अक्सर दुकान पर ही रात में रुक भी जाया करते थे।

-इस बीच घर पर बेटा आमिर, बेटियां और उसकी पत्नी ही रहा करती थी।

-इस बीच इरशाद उसके घर अक्सर आया जाया करता था। बच्चे इरशाद को मामू कहा करते थे।

कुछ दिन पहले हुई थी बहस

-बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व इरशाद की हरकत देख आमिर खफा हो गया था।

-इसके बाद उसने इरशाद को घर न आने की हिदायत देने लगा।

-इस बात को लेकर दोनों में गर्म बहस होने लगी। बात देख लेने तक जा पहुंची।

-इस पर ललकारते हुए इरशाद ने आमिर बाहर चलने पर देख लेने की धमकी देने लगा।

-उसके ललकारने पर ताव में आया आमिर मोहल्ले के पास रेलवे लाइन की तरफ बबूल की झाडि़यों के पास चला गया।

-आमिर यहां निहत्था ही पहुंचा था। जबकि इरशाद चाकू लेकर गया था। दोनों में फाइटिंग शुरू हो गई।

-इरशाद ने पूछताछ में कबूल किया कि इस बीच वह चाकू से आमिर पर हमला कर दिया।

-उसके शरीर पर कई वार करने के बाद गला भी काट दिया।

-हत्यारोपित इरशाद की निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना

आरोपित इरशाद को आमिर की हत्या करते हुए पड़ोसी नदीम ने देख लिया था। एसपी सिटी ने बताया कि नदीम ने ही पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। उसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो इरशाद घर छोड़ कर भाग चुका था। खोजी कुत्ता बबूल की झाडि़यों की तरफ भागा। उसके पीछे-पीछे फोर्स पहुंची तो बॉडी वहां बरामद हुई।