-राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश के पहले डिप्टी पीएम व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को प्रयागराज में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर प्रशासन से लेकर स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं की तरफ से अलग-अलग प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

देश की एकता अखंडता की शपथ ली

पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी की शुरुआत डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम परिसर के सदन हाल में लौहपुरुष को पुष्पांजली अर्पित की गई। इस मौके पर मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं उत्तर मध्य रेलवे में रन फॉर यूनिटी को अपर महाप्रबंधक अरुण मलिक, अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन शरद मेहता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीप्रकाश और उत्तर मध्य रेलवे के अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों ने रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज प्रवेश द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी गयी।

शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में रन फॉर यूनिटी

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शंभूनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों व स्टाफ के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। दौड़ सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर से शुरू होकर सुभाष चौराहा पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर इंस्टीट्यूशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ। आरके सिंह, सचिव डॉ। केके तिवारी भी मौजूद रहे।

स्कूलों में भी मनायी गयी जयंती

माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कालेज, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, पतंजलि ऋषिकुल स्कूल समेत सभी माध्यमिक व बेसिक स्कूलों में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कुलभाष्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी सरदार पटेल की जयंती मनायी गई।