-हिंदी गाने व पैसे कम करने को लेकर नैनी के हिग्गिंस रेस्टोरेंट में की थी फायरिंग

PRAYAGRAJ: मंगलवार की शाम दो युवक नैनी के हिग्गिंस रेस्टोरेंट पहुंचे। रेस्टोरेंट में हिंदी गाना बजाने और बिल के रुपए कम करने को लेकर तांडव शुरू कर दिया। पिस्टल लहराते हुए रेस्टोरेंट मैनेजर पर फायरिंग झोंक दी। गनीमत रही कि मैनेजर बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी नैनी पुलिस ने थरवई एरिया के बेरुई से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक पिस्टल भी पुलिस को मिली है।

फौजी व स्कूल प्रबंधक के हैं बेटे

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बुधवार को गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि नैनी के हिग्गिंस रेस्टोरेंट के मैनेजर मो। मुमताज निवासी मऊआइमा पर मंगलवार शाम दो युवकों ने फायरिंग की थी। युवक उन पर रेस्टोरेंट में हिंदी गाना बजाने व बिल में रुपए कम करने का दबाव बना रहे थे। जब मैनेजर नहीं माने तो रेस्टोरेंट में तांडव करने लगे। मैनेजर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर पुलिस युवकों की तलाश में थी। नैनी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने थरवई के बेरुई से दोनों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। एक ने अपना नाम अभिशांत पांडेय पुत्र देवेंद्र पांडेय निवासी बेरुई थाना थरवई तो दूसरे अपना नाम पारस सिंह आनन्द पुत्र राजेंद्र सिंह आनन्द निवासी एडीए कॉलोनी ए ब्लाक नैनी बताया। अभिशांत के पिता देवेंद्र कई विद्यालयों के प्रबंधक हैं। जबकि पारस के पिता फौज में हैं। दोनों युवकों के खिलाफ नैनी थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।