इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट वेलफेयर से रिलेटेड प्लानिंग पर जोर

ALLAHABAD: शैक्षिक गुणवत्ता के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एयू में एक लाख से कम आय वाले स्टूडेंट्स को पाठ्य सामग्री सीधे उपलब्ध कराए जाने का प्लान है। इसके तहत छात्र अपने पसंद की दो हजार रुपये मूल्य की पुस्तकें खरीद सकेंगे। एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा निर्धारित शुल्क छात्रों के खाते में सीधा ट्रांसफर की जाएगी। स्टूडेंट्स को उनके पेरेंट्स की इनकम के बेस पर बुक्स अवलेबल करवाई जाएंगी।

जो पसंद हो वो खरीद सकेंगे

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट वेलफेयर प्लानिंग को सशक्त बनाया जा रहा है। कम आय वाले अभिभावकों के बच्चों को उनकी रुचि अनुसार पुस्तकें निर्गत कराने की योजना जल्द शुरू होगी। इस बावत डीएसडब्ल्यू डॉ। आरकेपी सिंह ने बताया कि छात्रों को अपने पसंद की पुस्तकें उपलब्ध कराने की विवि की योजना जल्द अमल में आएगी। आय आधारित इस योजना के अंतर्गत छात्र अपने कोर्स या किसी प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें खरीद सकते हैं। पुस्तकों के बिल का भुगतान उनके खाते में किया जाएगा।