प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सल्लाहपुर में वक्फ की जमीनों के केयर टेकर माबूद खान को जान से मारने की कोशिश की गई। काली रंग की दो कार से उसका पीछा किया गया। चौफटका के पास कार से उसे साइड मारी गई। घटना में बाल बाल बचा केयर टेकर कोर्ट में बयान दर्ज करवाने जा रहा था। केयर टेकर ने घटना में शामिल लोगों को पहचान लिया है। केयर का आरोप है कि अशरफ के साढ़ू ने उसका एक्सीडेंट करने का प्रयास किया।

ये है मामला
सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की जमीनें हैं। इन जमीनों को कब्जा कर लिया गया। जमीनों के केयर टेकर माबूद अहमद ने माफिया अशरफ की पत्नी जैनब, भाई जैद, सद्दाम, सिबली, तारिक के अलावा मुतवल्ली असियम और मुतवल्ली की पत्नी जिन्नत के खिलाफ पिछले दिनों पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कराया था।

चौफटका के पास हुई घटना
माबूद खान के मुताबिक पूरामुफ्ती पुलिस ने उसे कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए कचहरी पहुंचने को कहा था। वह सुबह अपने घर से कोर्ट के लिए निकला। करीब 11 बजे वह चौफटका के पास था। वह बाइक से कचहरी जा रहा था। तभी पीछे से काले रंग की एक क्रेटा कार और काले रंग की एक अन्य कार आई। काले रंग की एक कार ने उसकी बाइक में साइड मार दिया। जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद कार कुछ देर के लिए रुकी। इस दौरान वह उठा और बाइक उठाने लगा। तभी दोनों कार आगे निकल गईं। घटना से वह डर गया। हाईकोर्ट के पहले वह मिलिट्री एरिया में घुस गया। वहां से राजापुर होते हुए वह कचहरी पहुंचा। माबूद के मुताबिक पूरामुफ्ती थाने में दर्ज कराए गए केस के बारे में उसका बयान हुआ। कलम बंद बयान के दौरान माबूद ने चौफटका के पास हुई घटना के बारे में भी कोर्ट को जानकारी दी। जिस पर कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है।