प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपी बोर्ड के बाद सीबीएसई भी अब बोर्ड परीक्षाओं की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्टूडेंट्स की क्षमता को पूरी तरह से परखने के साथ ही उनके लिए नंबर सिक्योर करने के ऑप्शन की दिशा में बोर्ड ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में इस साल पेपर सेक्शन में एक सेक्शन और एड कर दिया है। स्कूलों की तरफ से जो सूचनाएं छनकर सामने आयी हैं उसके मुताबिक अभी तक केमिस्ट्री में ए, बी, सी और डी सेक्शन होते थे। इस साल से ई सेक्शन और बढ़ा दिया गया है। यानी इस साल से चार नहीं बल्कि पांच स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे।

सेट कर दिया कहां से कितने नंबर
बोर्ड ने मार्किंग होगी कैसे इसे भी फाइनल कर दिया है। इस साल 10 वीं और 12 वीं के लिए थ्योरी एग्जाम के साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के लिए अंकों का रेशियो क्या रखा जायेगा, इसे भी बोर्ड ने क्लीयर कर दिया है और सूचना स्कूलों से शेयर कर दी है। बता दें कि यूपी बोर्ड की तर्ज पर ही सीबीएसई की बोर्ड भी फरवरी 2024 में थ्योरी एग्जाम कराने पर काम कर रहा है।

121 सब्जेक्ट की लिस्ट जारी
यूपी बोर्ड की तरह ही सीबीएसई ने भी प्रैक्टिकल की डेट और उसके नंबर अपलोड करने का डिटेल शेडयूल जारी कर दिया है। खासतौर पर प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रैक्टिल प्रोजेक्स और इंटरनल असेसमेंट के अंकों को लेकर स्कूल प्रबंधन, टीचर और स्टूडेंट को कोई ससपेंस ना रहे, इसके लिए स्टेप बाई स्टेप फैक्ट्स को क्लीयर कर दिया गया है। बोर्ड ने 10 वीं में 83 और 12 वीं के लिए 121 सब्जेक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट शेयर करने के साथ ही बोर्ड ने थ्योरी, प्रैक्टिकल के साथ प्रोजेक्ट और इंटरनल एसेसमेंट के नंबर भी तय कर दिये हैं।

01 जनवरी से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, 15 फरवरी तक चलेंगे
15 फरवरी से प्रस्तावित है बोर्ड परीक्षा

10 वीं के मुख्य विषय और अंक निर्धारण
विषय थ्योरी प्रैक्टिकल इंटरनल असेसमेंट
मैथ्स 80 20
पेंटिंग 30 50 20
होम साइंस 70 30
सोशल साइंस 80 20
आईटी 50 50
एग्रीकल्चर 50 50
डाटा साइंस 50 50
विज्ञान 80 20

12 वीं के मुख्य विषय और अंक निर्धारण
विषय थ्योरी प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट असेसमेंट इंटरनल असेसमेंट
अंग्रेजी इलेक्टिव 80 20
हिन्दी इलेक्टिव 80 20
इतिहास 80 20
ज्योग्राफी 80 20
बायोलॉजी 70 30
हिन्दुस्तानी म्यूजिक 30 70
बिजनेस स्टडीज 80 20
आईटी 60 40
एआई 50 50

अभी तक बोर्ड एग्जाम में ए, बी, सी और डी सेक्शन में सवाल पूछे जाते थे। इस साल से एक सेक्शन ई बढ़ाया गया है। एग्जामनर के नाम तय होने के बाद एक जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम स्टार्ट हो जाएंगे।
आशीष रंजन प्रिंसिपल, एसएमसी घूरपुर