- पहली बार कांग्रेस जिला कमेटी के पदाधिकारियों से मिले मो। कैफ

- चार घंटे तक चली मीटिंग

ALLAHABAD: क्रिकेट स्टार मो। कैफ क्रिकेट की दुनिया के भले ही माहिर खिलाड़ी हों। हर तरह के बॉलर के गेंद को झेलने और चौका-छक्का लगाते हुए मैदान में डटे रहने का हुनर मालूम हो, लेकिन राजनीति के मैदान में अभी वे अनाड़ी हैं, नए खिलाड़ी हैं। फूलपुर सीट से कांग्रेस कैंडीडेट मो। कैफ फ्राइडे को एक स्टूडेंट की तरह राजनीति के दिग्गजों व धुरंधरों से चुनाव मैदान में उतरने व पब्लिक का सामना करने का मंत्र लेते हुए नजर आए।

सबने दी अनुभव की शिक्षा

फूलपुर सीट से टिकट फाइनल होने के बाद पहली बार इलाहाबाद पहुंचे मो। कैफ फ्राइडे को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से रूबरू हुए। जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई। दिन में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र कैंडीडेट के समर्थन में आयोजित मीटिंग में पार्टिसिपेट करने के बाद मो। कैफ जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण पांडेय के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के मीटिंग में पहुंचे। दोपहर दो बजे से छह बजे तक मीटिंग चली। मीटिंग में ब्लाक, विधानसभा, लोकसभा से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने मो। कैफ के साथ अपने अनुभव शेयर किए। यही नहीं राजनीति की बारीकियों से अवगत कराया। मो। कैफ ने सभी के सुझाव और नसीहतों को गंभीरता से सुना। एक-एक प्वाइंट को नोट किया। नेता शिक्षक की तरह पाठ पढ़ाते रहे और कैफ एक स्टूडेंट की तरह गर्दन हिला कर शिक्षा ग्रहण करते रहे। मीटिंग में विवेक पांडेय, मेराज गांधी, बीके दीक्षित, बाबा तिवारी, अभिषेक शुक्ला के अलावा कई कांग्रेसी दिग्गज मौजूद थे।