-रिटायर्ड टीचर व ट्रांसपोर्टर के एकाउंट से की ऑनलाइन शॉपिंग

allaahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: साइबर शातिरों ने फिर से दो लोगों को चूना लगा दिया। रिटायर्ड टीचर व ट्रांसपोर्टर के एकाउंट से एक लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। दोनों से ठगी के लिए बैंक के नाम पर फोन करने का पुराना तरीका अपनाया गया था। दोनों मामलों की पुलिस से कंप्लेन कर दी गई है।

एयर टिकट खरीदे गए

अल्लापुर में बाघंबरी गद्दी रोड पर प्राइमरी स्कूल के रिटायर्ड टीचर विद्याकांत सिंह रहते हैं। उनका एकाउंट एसबीआई की मेन ब्रांच में है। उनके पास 17 नवंबर को मुंबई हेड क्वार्टर के नाम से फोन किया गया था। फोन करने वाले ने कहा था कि उनके एकाउंट को अपडेट करना है। इसके लिए एटीएम कार्ड व पिन की जानकारी चाहिए। ऐसा न करने पर ट्रांजेक्शन पर रोक लग जाएगी। 75 साल के विद्याकांत झांसे में आ गए और एटीएम कार्ड नंबर व पिन की जानकारी दे दी। 10 मिनट के भीतर ही उनके एकाउंट से 69000 रुपए निकाल लिए गए। रुपए निकाले जाने का एसएमएस आने पर उन्होंने बैंक से कांटेक्ट किया गया। पता चला कि 58400 रुपए के एयर टिकट परचेज किए गए हैं व बाकी के रुपए से ऑनलाइन शॉपिंग की गई। उन्होंने कंप्लेन कर दी है। धूमनगंज के रहने वाले ट्रांसपोर्टर विपिन गुप्ता भी धोखाधड़ी का शिकार हो गए। उनके एकाउंट से 32 हजार रुपए की ऑनलाइन परचेजिंग की गई। उनके पास भी बैंक के नाम से फोन किया गया था। उनका एकाउंट भी एसबीआई में है। उन्होंने एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद पुलिस से कंप्लेन कर दी है।