प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस बार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन कम होने के साथ हास्टलों में कमरे भी कम आवंटित हुए हैं। अधिकांश छात्र एडमिशन फीस के साथ हास्टल फीस एकमुश्त देने में असमर्थ हैं। ऐसे में वह हास्टल से दूरी बनाते हुए किराए पर कमरा ढूंढ रहे हैं। ताकि हर माह अलग-अलग समय पर किराया देेने पर उन्हें लोड महसूस नहीं होगा। इतना ही नहीं कई छात्र एक ही कमरे में दो साथियों के साथ रहते हैं ताकि उनका किराया शेयर हो सके। वहीं दूसरी ओर कुछ छात्रावासों में अभी भी पचास से अधिक सीटे रिक्त है। जिनको भरने के लिए इन छात्रावासों मेें पंजीकरण चल रहे हैं। अधीक्षकों ने अभी भी पंजीकरण की अंतिम तिथि की घोषणा नही की है।

बढ़ी फीस है कारण
छात्रों का कहना इस वर्ष इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रावासों की फीस में वृद्धि कर दी है। इस वजह से छात्रावासों की फीस बहुत हाई हो गई। जहां पहले छात्रावासों की फीस 12000 हजार हुआ करती थी। वो अब किसी हास्टल की 18000 तो किसी हॉस्टल की 21000 हजार है। इतना ही नहीं काशन मनी के नाम पर 5 हजार रूपए की एक्स्ट्रा रकम छात्रों से वसूल कर रहा है।

किराए का कमरा सस्ता है
छात्रावासों की तुलना में प्राइवेट कमरा सस्ता सस्ता पड़ता है। क्योंकि छात्रावासों के एक कमरे के सिंगल रूम मे एक तो वही डबल रूम मे दो छात्र रह सकते है। इसी के साथ छात्रावासों मे प्रत्येक छात्र को मोटी रकम जमा करनी होती है। जबकि किराए के एक कमरे में दो या दो से अधिक छात्र रह सकते है। जिसके चलते सभी पाटनर्स
में किराया बराबर बाट दिया जाता है। जिस वजह से एक छात्र के ऊपर किराये का पूरा लोड नहीं पड़ता है और किराया आसानी से दिया जा सकता है।

हॉस्टल कुल सीट एलॉट रिक्त सीट
मुस्लिम हॉस्टल 200 131 69
हॉलैण्ड हॉस्टल 241 41 200
केपीयूसी हॉस्टल 170 90 80

किराए पर रूम लेकर रहते हैं। जिसका किराया 3500 रूपए महीने है। एक रूम मे दो लोग रहते है तो किराया आपस में
आधा बाट लेते है। जिस वजह से किराया के भार हल्का हो जाता है। वहीं छात्रावासों
में एक बार साल भर की फीस जमा करा ली जाती है।
रवि सिंह छात्र एयू बीए द्वितीय वर्ष

किराए के कमरा लेने में स्वतंत्रता रहती है। कई बार हास्टल में छात्र रैंगिंग के भी शिकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं छात्रावासों मे जहां एकमुश्त पैसा जमा करना होता है। वही किराया हर महीने थोड़ा-थोड़ा देना होता है।
नरेंद्र कुमार छात्र एयू एमएफए चतुर्थ सेमेस्टर