- एफसीआई टीम ने फूड प्रोडक्ट में मिलावट के प्रति किया अवेयर

- श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल में चला गया अवेयरनेस प्रोग्राम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खाने-पीने के सामानों में मिलावट के मामले हमेशा ही सामने आते हैं। बड़ी संख्या में अभी ऐसे लोग हैं, जिन्हें फूड प्रोडक्ट में मिलावट को पहचानने में दिक्कत होती है। ऐसे में बच्चों को फूड प्रोडक्ट में मिलावट के प्रति अवेयर करने और उसकी पहचान करने के लिए एफसीआई की ओर से श्री नारायण आश्रम स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में फूड प्रोडक्ट में मिलावट के प्रति अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया। एफसीआई टीम ने सिटी में खाने-पीने के सामानों में होने वाली मिलावट के प्रति बच्चों को अवेयर किया और उससे बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। खासतौर पर चीनी, चाय की पत्ती, हल्दी, तेल, दूध जैसे जरूरी सामानों में मिलावट के लेवल को जाने बगैर यूज करने के तरीकों को भी बताया गया।

फ्री फूड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का किया निरीक्षण

अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान एफसीआई की टीम ने भारत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान रूको की जानकारी भी स्टूडेंट्स के साथ साझा की। बच्चों ने भी प्रोग्राम को खूब एंज्वाय किया। इस दौरान एफसीआई की टीम ने श्रीमहाप्रभु की ओर से चलाए जा रहे नि:शुल्क भोजन वितरण अभियान के प्रोसेस का निरीक्षण व परीक्षण किया। उन्होंने भी स्कूल और स्टूडेंट्स की ओर से लिए गए इनीशिएटिव की सराहना की। इस दौरान उन्होंने टीचर्स और स्टूडेंट्स को शपथ दिलाई। जिसमें कम नमक, कम तेल और कम चीनी का सेवन करने, आधा गिलास या जरूरत भर पानी का यूज करने, दो दिन से ज्यादा एक ही तेल का प्रयोग कड़ाही में नहीं करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीनियर फूड सेफ्टी आफिसर पीके राय, अनुज यादव, मनीषा सिंह, एसएन राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आखिर में स्कूल की प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।