पहली बार हो रहा है electronic chip का use

ऐसा पहली बार होगा जब इंदिरा मैराथन में एथलीट की टाइमिंग नोट करने के लिए इलेक्ट्रानिक चिप का यूज किया जाएगा। ये कदम इंदिरा मैराथन और उसमें पार्टिसिपेट करने वाले एथलीट, दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो इस मेगा इवेंट और पार्टिसिपेंट्स को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने के लिए यह स्टेप बेहद जरूरी है। इससे जहां एथलीट की बेस्ट टाइमिंग ऑनलाइन कम्प्यूटर पर दर्ज होगी, वहीं रिजल्ट में मैनुपुलेशन के चांसेज ना के बराबर रह जाएंगे।

कैसे काम करेगी chip

इस बार इंदिरा मैराथन में पार्टिसिपेट करने वाले एथलीट्स को इलेक्ट्रानिक चिप मुहैया कराई जाएगी। इसकी कास्ट 300 रुपए निर्धारित की गई है। इसे पार्टिसिपेंट्स के शूज में फिट कर दिया जाएगा और जब वह रेस स्टार्ट करेगा तो मैट को क्रास करते ही टाइम क्लॉक ऑन हो जाएगी। फिनिशिंग में मैट पर शूज पड़ते ही क्लॉक बंद हो जाएगी। इस तरह से एथलीट की बेस्ट टाइमिंग का पता आसानी से लगाया जा सकेगा। इलेक्ट्रानिक चिप का कनेक्शन कंट्रोल रूम में रखे कम्प्यूटर से होगा। इसके लिए चिप पर लिखे नंबर को कम्प्यूटर पर फीड किया जाएगा। इसके अलावा फिनिशिंग पर कैमरे भी फिट किए जाएंगे।

क्यों उठाया गया ये कदम

दरअसल, अभी तक मैराथन में पार्टिसिपेट करने वाले एथलीट की टाइमिंग मैनुअल ही दर्ज की जाती थी। इससे कई बार रिजल्ट को लेकर सवाल-जवाब भी होते थे। साथ ही किसी भी मैराथन को इंटरनेशनल लेवल के मानक के अनुरूप ले जाने के लिए इलेक्ट्रानिक चिप का यूज करना जरूरी है। अगर इंदिरा मैराथन के किसी एथलीट को इंटरनेशनल मैराथन में पार्टिसिपेट करना है तो उसे अपनी लास्ट परफॉर्मेंस शो करने में यह चिप जरूरी है। वहीं इंदिरा मैराथन के स्टैंडर्ड को अपग्रेड करने के लिए भी यह कदम उठाना बेहद जरूरी था। इसके लिए पार्टिसिपेंट्स से पहली बार 300 रुपए चार्ज किए जाएंगे। बाद में चिप वापस करने पर यह पैसा रिफंड भी हो सकता है।

काफी महंगा है ये system

हालांकि इस सिस्टम को पहली बार लागू करने में एडमिनिस्ट्रेशन को लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। यही रीजन है कि पार्टिसिपेंट्स से चार्ज लिया जा रहा है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर से 1.25 लाख रुपए की स्पांसरशिप भी ली गई है। लोकल इम्प्लाइज को इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है और दिल्ली से ऑफिसर्स की टीम 19 नवंबर से पहले सिटी में आ जाएगी। जो पूरे मैराथन में इलेक्ट्रानिक चिप के सिस्टम को रन कराएगी।

मैराथन के जरिए message भी होगा पास

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने 19 नवंबर को होने वाली इंदिरा मैराथन के जरिए सोसायटी को कुछ मैसेज देने की भी प्लानिंग इस बार की है। इनमें कम्युनल हार्मोनी यानी सदभावना के माहौल को बढ़ावा देना, एंटी पॉल्यूशन, पार्लियामेंट इलेक्शन के मद्देनजर वोटर अवेयरनेस और ग्रीन बेल्ट कवरेज को बढ़ावा देना शामिल है। मैराथन के दौरान ये मैसेज पास करने के लिए होर्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे। बता दें कि 29वीं इंदिरा मैराथन मॉर्निंग में 6:30 बजे स्टार्ट होगी।