प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बेरोजगारों का बेमियादी धरना 14 वें दिन भी जारी रहा। पत्थर गिरिजाघर धरना स्थल पर ठंड के बावजूद तमाम छात्र लगातार 14 दिन से धरना दिए बैठे हैं। धरनारत छात्र प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से नाराज हैं। सोमवार को 14 वें दिन एसीएम सेकेण्ड धरना रत छात्रों ने मिलने पहुंचे। एसीएम ने छात्रों को पुलिस भर्ती की जानकारी दी, उन्हें धरना समाप्त करने के लिए कहा, मगर छात्र अन्य भर्तियों की भी प्रक्रिया शुरू कराने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों ने एसीएम को सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

बेरोजगारी चरम पर
धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगारी दूर करने के बजाए महज बयानबाजी की जा रही है। कहा कि शिक्षा सेवा आयोग के नाम पर चयन प्रक्रिया ठप है। पुलिस अभ्यर्थियों ने कहा कि 2018 में पुलिस भर्ती आई थी। इसके बाद पांच साल अब दोबारा पुलिस भर्ती आई है। पांच साल में तमाम लोग जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे वे ओवरएज हो गए। ऐसे में पुलिस भर्ती में तीन साल उम्र सीमा बढ़ाई जाए ताकि हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके। वक्ताओं ने कहा कि एलटी विज्ञापन अर्हता विवाद की भेंट चढ़ गया। जोकि पांच साल से अधर में लटका है। विभिन्न विभागों खासतौर से परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 39 हजार पदों को खत्म करना रिकार्ड सरकारी नौकरी मुहैया कराने के दावे की पोल खोलता है।

धरना समाप्त करने का आग्रह
धरना स्थल पर एसीएम सेकेण्ड तपस मिश्रा पहुंचे। उन्होंने छात्रों को धरना समाप्त करने और उनकी मांग को प्रदेश सरकार से अवगत कराने के लिए कहा, मगर छात्र पुलिस भर्ती के अलावा अन्य भर्तियों को शुरू करने की मांग करने लगे। एसीएम को छात्रों ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरना स्थल पर संयुक्त मोर्चा केंद्रीय टीम के सदस्य व युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, आइसा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार, इंजीनियर रामबहादुर पटेल, विजय मोहन पाल, अर्जुन प्रसाद, ब्रम्ह सेन, शिवशंकर पटेल, ललित पाल, सुरेंद्र पटेल, दयाराम वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, विनोद वर्मा, दिलीप कुमार चौधरी, अमर राज सोनकर, अतुल, आकाश, सत्य प्रकाश, प्रदीप, विवेक, ईश्वर, राकेश कुमार समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे।