कोरोना के खतरे को देखते हुए सिटी में चला नया ट्रेंड

<कोरोना के खतरे को देखते हुए सिटी में चला नया ट्रेंड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना ने इस बार कई बदलाव कराए हैं। इस महामारी के चलते एजुकेशन से लेकर परंपराओं तक का नया रूप और स्वरूप सामने आ रहा है। इसी कड़ी में इस बार रक्षाबंधन पर भी बदलाव साफ देखने को मिल रहा है। भाई और बहन एक दूसरे को कोरोना से रक्षा की शपथ दिला रहे हैं। शुक्रवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से बातचीत में विभिन्न युवक-युवतियों ने इस शपथ के बारे में चर्चा की।

बातचीत के दौरान ग‌र्ल्स ने कहा कि यह ऐसा पर्व है, जिसमें बहनें अपने भाइयों से खुद की रक्षा का वचन लेती हैं। बरसों से यह परंपरा चली आ रही है। लेकिन बार कोरोना महामारी के चलते सिचुएशंस कुछ ऐसी बन गई हैं कि हर कोई परेशान है। ऐसे में बहनें अपने भाइयों से खुद की और परिवार की कोरोना जैसी महामारी से रक्षा का वचन मांग रही हैं।

हमने ली है शपथ

-सिटी में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भाइयों-बहनों ने एक-दूसरे को इस बात की शपथ दिलाई कि वह हरसंभव स्थिति में एक दूसरे की रक्षा का वचन निभाएंगे।

-इसके तहत सरकार की ओर से कोविड क्9 से बचाव को लेकर जारी गाइड लाइन का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करेंगे। -घर से निकलने पर पूरे समय मास्क पहनेंगे और सेनेटाइजर यूज करेंगे।

-समय-समय पर लगातार हाथों को साबुन से ख्0 सेकेंड तक अच्छे से साफ करेंगे।

-सोशल डिस्टेसिंग का भी कड़ाई से पालन करेंगे।

इस रक्षाबंधन भाई से शपथ ली है कि वह मेरी कोरोना से रक्षा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।

-साक्षी पांडेय

कोरोना से मेरी रक्षा के लिए जरूरी है कि भाई खुद को सुरक्षित रखें। तभी परिवार सुरक्षित रहेगा।

-अनुराधा पांडेय

भाई को इस बार कोरोना से रक्षा की शपथ दिलाई है। जिससे ये भयंकर बीमारी से हम सभी बचे रहें।

-प्रियंका द्विवेदी

हमेशा से भाई बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। आज मौका भी आ गया। भइया से इस बात की शपथ ली है।

-शालिनी केसरवानी