प्रयागराज (ब्यूरो)। कंपनियों ने फेस्टिवल सीजन में दस से बारह हजार की रेंज के फोन लांच कर दिए हैं। इनके फीचर बेहद एडवांस हैं और प्राइज कम। ऐसे में स्टूडेंट और मिडिल क्लास के लोग इन फोन को लाइक कर रहे हैं। इनमें सैमसंग ए 12, वीवो वाई 12, एमआई 9, सैमसंग एमओ 2 शामिल हैं। यह मोबाइल बारह हजार से कम रेंज के हैं और मार्केट में इनकी जबरदस्त डिमांड है। इनका कैमरा, वाइस क्वालिटी और मेमेारी स्टेटस बेहद स्ट्रांग है।
बिजनेस क्लास के लिए अपर कैटेगरी
ऑफिसर क्लास और बिजनेस क्लास के लिए मार्केट में 20 से 40 हजार के बीच की कीमत के मोबाइल भी अवेलेबल हैं। मार्केट में इस रेंज में आने वाले मोबाइल मॉडल की पूछताछ शुरू हो गई और लोग इनको परचेज करने की तैयारी में लग गए हैं। इसी तरह वीवो वाई 51 और सैमसंग ए 12 जिसकी मेमोरी 6-128 जीबी है कि डिमांड भी मार्केट में बनी हुई है। इनकी कीमत 15 हजार रुपए के आसपास है।

परचेजिंग पॉवर बढ़ा रही ईएमआई
मार्केट में जिस तरह से मोबाइल फोन की लंबी चौड़ी रेंज और कैटेगरी अवेलेबल है उसी तरह तमाम ऐसी कंपनियां हैं जो इन्हे फाइनेंस करने को तैयार हैं। यह जीरो परसेंट पर फोन फाइनेंस कर रही हैं। मोबाइल शॉप पर अपनी आइडेंटिटी क्लीयर करने के बाद आप महंगा से महंगा फोन फाइनेंस करा सकते हैं। जिनका पहले का रिकार्ड बेहतर है उन्हें कपंनियां आसानी से फाइनेंस कर रही हैं। इनकी ईएमआई भी बहुत अधिक अफोर्डेबल है। वही एमआई और रेड मी की ओर से अपने मोबाइल सेट पर डिसकाउंट आफर भी दीवाली पर दिए जा रहे हैं। लोग ऑनलाइन भी मोबाइल बहुत अधिक बुक करा रहे हैं।

हमारे पास हर ब्रांड का मोबाइल फोन उपलब्ध है। इस समय रियल मी, रेडमी, वीवो और ओपो के मोबाइल फोन कम रेंज वाले डिमांड में हैं। इनकी कीमत 20 से 30 हजार रुपए है। हाई रेंज में वन प्लस आई फोन और सैमसंग कंपनी कंपनी के मॉडल आते हैं।
अजय श्रीवास्तव, टेन डिजिट मोबाइल स्टोर, कटरा

लोग ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीद रहे हैं इसकी वजह से मार्केट में थोड़ा सा फर्क पड़ा है। बावजूद इसके त्योहार पर मोबाइल की ऑफलाइन बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। हमारे पास सभी ब्रांड और रेंज के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं।
शिवशंकर सिंह, स्टेक सिस्टम, सिविल लाइंस

वीवो, एमआई, रेडमी, सैमसंग, सहित तमाम कंपनियों के लो और हाई रेंज के मोबाइल की डिमांड बढ़ रही है। सभी लोग अपनी अपनी पसंद के मोबाइल फोन पसंद कर रहे हैं। उन्हें अफोर्डेबल ईएमआई पर सेट उपलब्ध हैं जिससे सभी श्रेणी के लोग खरीदने का मन बना रहे हैं।
अजय मल्होत्रा, स्पोट्र्स हाउस, इंदिरा भवन