पैदल जाने पर भी मनाही

सीएम के लिए परेड ग्राउंड में खास तैयारी की गई थी। लेकिन इस दौरान पुलिस ने परेड एरिया में एंट्री करने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर ब्लॉक कर दिया। आम पब्लिक हो या वीआईपी, किसी के लिए भी एंट्री नहीं थी। एक तरफ बैरहना और कीडगंज से एंट्री करने वाले रास्ते को रोका था तो दूसरी ओर बैरहना से भी कोई नहीं जा सकता था। सिर्फ एक रूट आने जाने के खोला गया था जो लाल सड़क और काली सड़क को जाती थी। पुलिस ऑफिसर ने सख्त आदेश दिया था कि सीएम के प्रोग्राम के कारण कोई पैदल भी अंदर नहीं जा सकता है।

हजारों लोग हुए निराश

बाहर से आने वालों में लखनऊ के राजेश ही नहीं न जाने कितने श्रद्धालु वहां से निराश होकर लौटे। दरअसल पुलिस ने सुबह सात बजे से ही रोड ब्लॉक कर दी थी। कुछ श्रद्धालु अपने पर्सनल व्हीकल से पहुंच रहे थे तो कुछ लोग विक्रम और रिक्शा से। लेकिन मेन प्वाइंट पर पहुंच कर उन्हें रोक दिया गया। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम डेली संगम जाने वालों के लिए हुई। यही नहीं मिलिट्री कैंपस में डेली वेज पर जॉब करने वालों को भी पुलिस ने एंट्री नहीं दी। कई वर्कर ने अपना आई कार्ड दिखा कर पुलिस से नोकझोंक भी की फिर भी पुलिस वाले नहीं माने।

सिर्फ एक ही रास्ता

संगम जाने के लिए परेड ग्राउंड में हर तरफ से रास्ता है। पुलिस ने सिर्फ दारागंज की ओर से जाने वाला एक मार्ग को छोड़ा था। लेकिन जब पब्लिक परेशान हो गई तो अलोपीबाग के बीच से होकर निकलने लगी। बैरिकेटिंग में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बलुआ घाट और कीडगंज से आने वाले श्रद्धालुओं को हुई क्योंकि उनके पास दूसरा कोई आप्शन नहीं बचा था।