पापुलर सब्जेक्ट ने जमाई धाक, 95 परसेंट से ज्यादा को सफलता

बैंकिंग में 99.19 प्रतिशत को भारी सफलता

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड के रिजल्ट में जहां स्टूडेंट्स को छप्पर फाड़ सफलता नसीब हुई है। वहीं इंटर के कुछ पॉपुलर सब्जेक्ट का भी जमकर डंका बजा है। फिर चाहे वे साइंस स्ट्रीम के हों या फिर आर्ट और कॉमर्स के। ज्यादातर सब्जेक्ट में 95 परसेंट से ज्यादा परीक्षार्थी क्वालीफाई कर गए हैं। जाहिर सी बात है कि इन पॉपुलर सब्जेक्ट के दम पर परीक्षार्थी खुद का परिणाम बेहतर बनाने में सफल रहे।

हिन्दी पट्टी वालों ने जमाई धाक

गौर करने वाली बात तो यह है कि फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ और अंग्रेजी जैसे विषयों से थर थर कांपने वाले स्टूडेंट्स को भी रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल हुई है। केमेस्ट्री जैसे विषय में इस बार 12,78,742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 93.63 प्रतिशत यानि 11,97,265 को सफलता मिली है। वहीं मैथ के 7,46,863 परीक्षार्थियों में 95.95 प्रतिशत यानि 7,08,895 ने सक्सेस हासिल की। बात अंग्रेजी जैसे विषय की करें तो इसमें भी हिन्दी पट्टी के छात्र पीछे नहीं रहे और 21,70,987 में से 21,22,535 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

फिर लुढ़का एग्रीकल्चर इकोनामिक्स

टफ सब्जेक्ट के बाद हिन्दी पट्टी के छात्रों को पसंद आने वाले हिन्दी, हिस्ट्री, संस्कृत, इकोनामिक्स, संस्कृत, पेंटिंग, सोसोलॉजी आदि सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें भी परीक्षार्थी पीछे नहीं रहे हैं और वे उम्मीद से बेहतर परिणाम पाने में सफल रहे। पापुलर सब्जेक्ट में कामर्स के बैकिंग सब्जेक्ट से परीक्षा देने वाले 99.29 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। इसमें 70,129 में 69,633 को सफलता मिल गई है। वहीं एग्रीकल्चर इकोनामिक्स सब्जेक्ट से परीक्षा देने वालों का प्रदर्शन इस बार भी नहीं सुधरा है। इसमें 25,498 में से केवल 5087 (19.95भ्%) को ही सफलता हाथ लग सकी।

पापुलर सब्जेक्ट का पासिंग परसेंटेज

-----------------------

बैंकिंग 99.ख्9

जनरल हिन्दी 98.8फ्

इकोनामिक्स 98.ब्7

सोसोलॉजी 98.ब्7

पेंटिंग 98.ब्भ्

इंग्लिश 97.77

कम्प्यूटर 97.ब्7

साइकोलॉजी 97.ख्भ्

सिविक्स 9म्.7म्

एजुकेशन 9म्.भ्फ्

होम साइंस 9म्.0ब्

संस्कृत 9भ्.87

मैथमेटिक्स 9भ्.9भ्

उर्दू 9भ्.0ब्

हिस्ट्री 9ब्.म्म्

जागर्फी 9ब्.0ब्

फिजिक्स 9फ्.म्9

केमेस्ट्री 9फ्.म्फ्