प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घर बैठे अमीर बनने का ख्वाब तगड़ा झटका दे सकता है। आपको अगर लगता है कि घर बैठे ऑन लाइन काम करके आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं तो फिर आप ठगी का भी शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें जॉब टॉस्क देकर सत्तर लाख रुपये हजम कर लिया गया। फिलहाल ये अपनी तरह का इतनी बड़ी रकम का पहला ऐसा मामला है जो सामने आया है। ये ठगी इतनी सफाई से की गई कि युवक को समझ ही नहीं आया। वह ऑन लाइन मिल रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता रहा। और इंतजार करता रहा कि अब उसके एकाउंट में पैसे आएंगे। मगर इंतजार इतना लंबा हो गया कि अब उसे साइबर पुलिस का सहारा लेना पड़ा है। युवक ऑन लाइन कमाई के चक्कर में सत्तर लाख रुपये गंवा चुका है। और ये सारा खेल महज 27 दिन के अंदर हुआ।

ये घटना नजीर है कि ऑन लाइन जॉब टॉस्क का वर्क आपको कंगाल कर सकता है
अनुभव श्रीवास्तव भावापुर के रहने वाले हैं। अनुभव श्रीवास्तव की तहरीर के मुताबिक उनके व्हाट्स एप नंबर पर एक मैसेज आया कि यदि आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो टॉस्क को करिए और पैसा अर्न कीजिए। उसके बाद एक टेलीग्राम आईडी का मैसेज भेजा गया। बताया गया कि टुनटुन पर जाकर टॉस्क करिए। इस टॉस्क में हेमलता नाम से एक टॉस्क गु्रप में अनुभव को जोड़ा गया। अनुभव ने टॉस्क शुरू किया। अनुभव के मुताबिक जब उन्होंने टॉस्क पर क्लिक किया तो इंस्टाग्राम पर एक पेज ओपन हुआ। जिसे फॉलो करके अनुभव को उसका स्क्रीन शॉट टेलीग्राम आईडी टुनटुन पर भेजना होता था। इस बीच अनुभव को प्री पेड टॉस्क फार न्यू एराइवल पर क्लिक करके एक हजार रुपये गूगल पे करने का मैसेज आया। जब अनुभव ने एक हजार रुपये पेमेंट किया तो एक आईडी बनाने के लिए लिंक भेजा गया। अनुभव ने उस लिंक पर जाकर आईडी बनाया। अनुभव के मुताबिक इन प्री पेड टॉस्क पर जब एडवांस पेमेंट दे दी जाती है तो उसमें एक कोड दिया जाता है। कोड बताने पर अनुभव को प्री पेड टॉस्क बीटीसी पर क्लिक करने पर क्रिप्टो करेंसी अप या डाउन करने बताया जाता था। साथ में टाइम ड्यूरेशन दिया जाता था। जब अनुभव उसे खरीदते थे तो प्राफिट या लॉस बताया जाता था। इस दौरान अनुभव को एक नए ग्रुप से जोड़ा गया। जिसमें पहली बार पांच हजार रुपये, इसके बाद तीस हजार रुपये फिर 98 हजार रुपये फिर 60 हजार रुपये की डिमांड की गई। इन रुपयों को अनुभव ने दे दिया। इतने रुपये देने के बाद अनुभव को बताया गया कि उनके द्वारा गलत टॉस्क किया गया है। अनुभव को नुकसान हो गया है। इस वजह से अनुभव का एकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। इसे ठीक करने के लिए अनुभव को रिपेयर्ड टॉस्क दिया गया। अनुभव को रिपेयर टॉस्क में पहली बार तीन लाख तीस हजार, दूसरी बार आठ लाख रुपये देने के लिए कहा गया। इसके बाद टॉस्क फ्रीज एकाउंट को खोलने के लिए पंद्रह लाख रुपये की डिमांड की गई। इसके बाद अनुभव ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो अनुभव से गवर्नमेंट टैक्स की डिमांड की गई। इस पर अनुभव ने गनर्वमेंट टैक्स के रूप में पांच लाख पांच हजार नौ सौ नब्बे रुपये दे दिए। इसके बाद अनुभव ने अपने रुपये रिफंड मांगे तो अनुभव को बताया कि उनका क्रेडिट स्कोर सौ से कम है। इसलिए रकम विड्राल नहीं हो पाएगी। अनुभव को क्रेडिट स्कोर अपग्रेट करने के लिए कहा गया। इसके लिए अनुभव से दो बार पंद्रह लाख रुपये की डिमांड की गई। अनुभव ने रिश्तेदारों से इंतजाम करके तीस लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब अनुभव ने अपने रुपये वापस मांगे तो बताया गया कि अनुभव की मूल धनराशि प्राफिट के साथ इतना अधिक हो गई है कि उस रकम को डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। रुपये वापस लेने के लिए अनुभव को लार्ज एमाउंट चैनल विड्राल एकाउंट ओपन करने के लिए कहा गया। इसके लिए अनुभव से बीस लाख रुपये की डिमांड की गई। अनुभव ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो बताया गया कि बगैर इसके उन्हें रुपये वापस नहीं मिल पाएंगे। अनुभव को बताया गया कि खाता खोलना जरुरी है। इसके बाद अनुभव को छह लाख रुपये जमा करने का ऑप्शन दिया गया। अनुभव ने छह लाख रुपये जमा कर दिया। इसके बाद पांच लाख रुपये रिलीप फंड के नाम से अनुभव के यूजर आईडी पर शो करने लगा। इसके बाद नौ लाख रुपये अनुभव से जमा करने के लिए कहा गया। अनुभव के मुताबिक उन्होंने उनहत्तर लाख तीस हजार नौ सौ नब्बे रुपये दे दिए हैं। इसके बाद इन रुपयों को वापस करने के लिए नौ लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। अनुभव के मुताबिक ये सारा खेल 21 सितंबर से शुरू हुआ और 17 अक्तूबर तक चला। इस दौरान अनुभव ने करीब सत्तर लाख रुपये गंवा दिए। फिहाल, अनुभव की तहरीर पर साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

मोबाइल नंबर पर केस
शायद ये अपनी तरह का मामला है, जिसमें मोबाइल नंबर को आरोपी बनाया गया है। साइबर थाना की पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर केस की जांच कर रही है।

अनुभव श्रीवास्तव के साथ जॉब टॉस्क के नाम पर चीटिंग हुई है। अनुभव से करीब सत्तर लाख रुपये ऑन लाइन जॉब टॉस्क के नाम पर ले लिए गए हैं। अनुभव की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही इसमें खुलासा किया जाएगा।
आलमगीर, इंस्पेक्टर साइबर थाना